नये वर्ष पर लायंस क्लब ने बांटे कंबल फोटो 24 कंबल वितरित करते लायंस क्बल के सदस्य.सीवान .अंतराराष्ट्रीय स्तर पर समाज के सबसे निचले तबके के बीच अपनी सेवा व मदद के लिए पहचान रखने वाले लायंस क्लब की सीवान इकाई ने अध्यक्ष लायन डाॅ शदाब व सचिव लायन डाॅ रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में नये वर्ष का स्वागत 31 दिसंबर की कड़ाके की ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल वितरित कर किया. शहर के स्टेशन, अस्पताल व बस स्टैंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते हुए कहा कि समाज के समृद्ध लोग जब गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आयेंगे तो एक सभ्य, शिक्षित व सहयोगी समाज का निर्माण होगा. कंबल वितरण में लायन राजेश कुमार गुप्ता, लायन विजय कुमार गुप्ता, लायन डाॅ राशिद अली, लायन अरविंद पाठक, लायन डाॅ मसरूर आलम, लायन निशांत सागर, लायन जुल्फेकार अली, कोषाध्यक्ष लायन अब्दुल हमीद, सहित सीवान लायंस क्लब के कई सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई. इसके पूर्व लायंस क्लब की बैठक अध्यक्ष लायन डाॅ शदाब के आवास पर हुई, जहां आगे की योजनाओं पर विचार -विमर्श किया गया.प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर खुशीरघुनाथपुर . राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव को लगातार तीसरे साल प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर राजद कार्यकर्ताओ में खुशी है़ राजद कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मुन्ना अंसारी, छन्ने अंसारी, श्याम बीन आदि ने श्री यादव को पुन: अध्यक्ष बने पर बधाई दी है़ आॅर्केस्ट्रा संचालक घायलरघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के नेवारी मोड़ पर नशे की हालत में एक आॅर्केस्ट्रा संचालक छत से गिर कर घायल हो गया़ बताया जाता है कि नेवारी में किसी कार्यक्रम के दौरान संचालक मनोज कुमार ने ज्यादा शराब पी ली थी. छत पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया जिससे वह गिर गया़ उसे तुरंत रेफरल अस्पातल रघुनाथपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया़मोटरसाइकिल सवार घायलरघुनाथपुर . रघुनाथपुर सिसवन मुख्य मार्ग पर पंजवार गांव के समीप एक बाइक सवार फिसलने से गिर गया़ बाइक सवार राजपुर निवासी भोला मंसूरी का पुत्र अजमान अंसारी बताया जाता है, जो टारी किसी काम से जा रहा था़ ग्रामीण उसे रेफरल अस्पातल लाये, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया़
BREAKING NEWS
नये वर्ष पर लायंस क्लब ने बांटे कंबल
नये वर्ष पर लायंस क्लब ने बांटे कंबल फोटो 24 कंबल वितरित करते लायंस क्बल के सदस्य.सीवान .अंतराराष्ट्रीय स्तर पर समाज के सबसे निचले तबके के बीच अपनी सेवा व मदद के लिए पहचान रखने वाले लायंस क्लब की सीवान इकाई ने अध्यक्ष लायन डाॅ शदाब व सचिव लायन डाॅ रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement