27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में विभाग ने ठोका जुर्माना, प्राथमिकी

बिजली चोरी में विभाग ने ठोका जुर्माना, प्राथमिकी महाराजगंज. महाराजगंज के बिजली विभाग के एसडीओ शाजिद हुसैन व जेइ नीरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिजली की चोरी करने वाले को रंगे हाथ पकड़ा गया. एसडीओ व जेइ ने गृहस्वामी बाबू लाल साह के पुत्र महावीर साह पर 38 हजार 141 रुपये का […]

बिजली चोरी में विभाग ने ठोका जुर्माना, प्राथमिकी महाराजगंज. महाराजगंज के बिजली विभाग के एसडीओ शाजिद हुसैन व जेइ नीरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिजली की चोरी करने वाले को रंगे हाथ पकड़ा गया. एसडीओ व जेइ ने गृहस्वामी बाबू लाल साह के पुत्र महावीर साह पर 38 हजार 141 रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही प्राथमिकी महाराजगंज थाने में बिजली विभाग ने महावीर प्रसाद पर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है.दाल, प्याज के बाद शक्कर की चढ़ रही कीमतमहाराजगंज. दाल, प्याज की बढ़ती कीमत से थोड़ी राहत आम जनता को मिली थी कि अब शक्कर की तेजी से बढ़ती कीमत देख जनता परेशान होने लगी है. बाजार में इसका खुदरा रेट 38 रुपये प्रति किलो है .जबकि पिछले सप्ताह चीनी की कीमत 31- 32 रुपये प्रति किलो थी. कारोबारियों का मानें तो मिल से ही चीनी तीन हजार रुपया प्रति क्विंटल दी जा रही है. ज्ञात हो कि चार माह पहले प्याज का दाम आसमान छू रहे थे. वहीं अब शक्कर की बढ़ती कीमत आम लोगों को परेशानी में डाल रही है. जमीन की फर्जी रसीद काटी, तो होगी प्राथमिकी : सीओमहाराजगंज : अंचल के सीओ रवि राज ने राजस्व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि जिसके हलका से फर्जी रसीद कटने की सूचना प्राप्त हुई, तो जांच की जायेगी. फर्जी पाये जाने पर संबंधित हलका कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सीओ ने कहा कि समाज में अधिकतर मामले जमीन से संबंधित विभिन्न अधिकारियों के पास आते हैं. सीओ ने जमीन मामलों में पारदर्शिता रखने का निर्देश राजस्व कर्मचारियों को दिया है.2015 हुआ अलविदा, नहीं खरीदा गया किसानों का धान 7275 एमटी धान खरीदने का है लक्ष्यमहाराजगंज . प्रखंड के किसान उपजाये गये धान की बिक्री अभी तक नहीं कर पाये. सरकार द्वारा दर निर्धारित है, लेकिन सरकारी गोदाम, व्यापार मंडल, प्रखंड के पैक्स में धान की खरीदारी नहीं होने से किसान औने-पौने दाम पर अपना धान बाजार में बेचने को मजबूर हैं. 2015 के अंतिम दिन तक किसान क्रय केंद्रों पर चक्कर लगातक रहे ,मगर कोई क्रय केंद्र धान लेने को तैयार नहीं था. अब नये साल में किसान उम्मीद लगाये हैं. इस संबंध में महाराजगंज के बीसीओ राजीव कुमार का कहना था कि धान में अभी 22 फीसदी नमी है, जिससे किसानों के धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. जब धान की नमी 17 फीसदी हो जायेगी, तो धान की खरीदारी पैक्स व महाराजगंज व्यापार मंडल व सरकारी गोदाम पर शुरू कर दी जायेगी. महाराजगंज नगर पंचायत में भी पसनौली पैक्स है. उसे भी धान की खरीदारी करनी है. बीसीओ राजीव ने कहा कि 17 पैक्स में तीन हजार चार सौ एमटी, व्यापार मंडल से दो सौ 75 एमटी व सरकारी गोदाम में तीन हजार छह सौ एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन एक छटांक भी किसानों के धान की खरीदारी सरकारी तौर पर नहीं की गयी, जिससे किसान उदास हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें