पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद एक ही थाना क्षेत्र में दो माह में हुईं चोरी की तीन घटनाएं पचरुखी. लगता है कि जिले के थानों पर एसपी के आदेश का कोई विशेष असर नहीं है. ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं आम तौर पर बढ़ने की आशंका पर पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्ती करने व अपराधियों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया था, लेकिन इधर पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. नवंबर माह में हुईं चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करने में करने में पुलिस अब तक विफल रही थी. इधर, पचरुखी थाने से करीब दो किमी की दूरी पर पंचायत सचिव के घर चोरी कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है. यदि पुलिस दो घटनाओं में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार करने में सफल होती, तो इन घटनाओं पर विराम लग सकता था. हार्डवेयर दुकान में चोरी : थाने से महज तीन किमी व छपरा-सीवान मुख्य पथ पर गम्हरिया बाजार में दिलीप सिंह की हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़ चोरों ने नकदी समेत तीन लाख के सामान की चोरी कर ली थी. यह घटना पांच नवंबर को हुई थी. करीब दो माह बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है. जबकि चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध है. यह पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है.शिक्षक के घर चोरी : थाना मुख्यालय से सटे एक शिक्षक के घर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली, जो पुलिस की कार्यशैली को दरसाता है. लंबा समय बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया. इससे क्षेत्र के अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. क्या कहते हैं अधिकारीपुलिस चोरी के मामलों पर रोक व घटित घटनाओं के खुलासे के लिए प्रयासरत है. शीघ्र ही तीनों मामलों का खुलासा कर दिया जायेगा. गश्ती में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष दंडित होंगे.अरविंद कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, सीवान
BREAKING NEWS
पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद
पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद एक ही थाना क्षेत्र में दो माह में हुईं चोरी की तीन घटनाएं पचरुखी. लगता है कि जिले के थानों पर एसपी के आदेश का कोई विशेष असर नहीं है. ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं आम तौर पर बढ़ने की आशंका पर पुलिस कप्तान सौरभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement