42 हजार 789 छात्र देंगे इंटर की परीक्षा जिला स्तर पर बनाये जायेंगे 30 केंद्र छह केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में व 24 केंद्र सीवान मुख्यालय में बनाये जाने की उम्मीद समिति से अनुमोदन के बाद बोर्ड को भेजी जायेगी सूची व रिपोर्ट नोट: कृपया बोर्ड का लोगो लगाने का कष्ट करेंसीवान . वर्ष 2016 की इंटर की परीक्षा में जिले से 42 हजार 789 छात्र शामिल होंगे, जिनके लिए फऍर्म भरने का काम शुरू हो गया है. गत माह विभिन्न विद्यालयों में इतने ही छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इधर, फाॅर्म भरने के साथ ही परीक्षा के लिए केंद्र चयन का काम भी शुरू कर दिया गया है. जिले में 30 से अधिक बनेंगे केंद्र : फरवरी , 2016 में शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के लिए जिलास्तर पर कुल 30 से अधिक केंद्र बनाये जाने की उम्मीद है. इसके लिए जिलास्तर पर केंद्र चयन का काम शुरू कर दिया गया है. जिलास्तर पर बनने वाले केंद्रों को दो हिस्सों में बांटा गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 केंद्रों में से छह केंद्र महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में तथा शेष 24 केंद्र सीवान मुख्यालय में बनाो जाने की उम्मीद है. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभाग कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर काफी सतर्क है तथा किसी भी स्तर पर कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. केंद्र की समिति करेगी अनुमोदन : परीक्षा के लिए चयन किये गये केंद्र का अनुमोदन जिलास्तरीय समिति द्वारा करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा जायेगा. समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते हैं. अनुमोदन से पूर्व समिति गत वर्ष आयोजित परीक्षा के रिकॉर्ड का भी अध्ययन करती है. समिति उन केंद्रों को अनुमोदन करने से साफ तौर पर परहेज कर देती है, जहां पिछली परीक्षा के दौरान कदाचार की शिकायत मिली थी.क्या कहते हैं डीइओप्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि केंद्र चयन का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही समिति द्वारा अनुमोदन के लिए उसके समक्ष पेश किया जायेगा. परीक्षा केंद्र के चयन में किसी तरह की जोखिम विभाग लेने को तैयार नहीं है.
BREAKING NEWS
42 हजार 789 छात्र देंगे इंटर की परीक्षा
42 हजार 789 छात्र देंगे इंटर की परीक्षा जिला स्तर पर बनाये जायेंगे 30 केंद्र छह केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में व 24 केंद्र सीवान मुख्यालय में बनाये जाने की उम्मीद समिति से अनुमोदन के बाद बोर्ड को भेजी जायेगी सूची व रिपोर्ट नोट: कृपया बोर्ड का लोगो लगाने का कष्ट करेंसीवान . वर्ष 2016 की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement