35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रोशनी से सराबोर होंगे स्लम, लगेंगी सोलर लाइट

अब रोशनी से सराबोर होंगे स्लम, लगेंगी सोलर लाइट एलइडी सोलर लाइट से जगमग होंगी स्लम बस्तियां रहनेवालों को अंधेरे से मिलेगी मुक्ति नगर पर्षद स्लम बस्तियों में लगायेगा लाइट फोटो- 03 नगर पर्षद फोटो-04 इओ आरके लाल प्रभात खाससंवाददाता, सीवाननया वर्ष स्लमवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. एक तरफ नये […]

अब रोशनी से सराबोर होंगे स्लम, लगेंगी सोलर लाइट एलइडी सोलर लाइट से जगमग होंगी स्लम बस्तियां रहनेवालों को अंधेरे से मिलेगी मुक्ति नगर पर्षद स्लम बस्तियों में लगायेगा लाइट फोटो- 03 नगर पर्षद फोटो-04 इओ आरके लाल प्रभात खाससंवाददाता, सीवाननया वर्ष स्लमवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. एक तरफ नये वर्ष में उनके अपने आवास का सपना पूरा होने वाला है, जिसका इंतजार वे करीब एक दशक से कर रहे थे. वहीं ढांचागत संरचना निर्माण के अंतर्गत स्लम बस्तियों में रोड, पेयजल, नाला व शौचालय आदि का इंतजाम हो रहा है. वहीं अब स्लम बस्तियां रोशनी से सराबोर होंगी. इन बस्तियों में नगर पर्षद द्वारा एलइडी सोलर लाइट लगायी जानी है. स्लम बस्तियों में एलइडी लाइट लगने से स्लमवासियों को अंधेरे से निजात मिलेगी. क्या है योजना : नगर पर्षद की सभी 30 स्लम बस्तियों में तीन-तीन की संख्या में एलइडी लाइट लगायी जानी हैं. इसके लिए लाइट की खरीदारी की जा चुकी है और अगले साल जनवरी में स्लम बस्ती दुधिया रोशनी से सराबोर होंगी और उन्हें अंधकार से मुक्ति मिलेगी. एलइडी लाइट में सोलर प्लेट व बैटरी लगी है, जो सोलर लाइट से चार्ज होगी. एलइडी लाइट से काफी रोशनी होगी और पूरी रात स्लम जगमग होगा. क्या है स्थिति : अभाव व बदहाली में रहना तो मानो स्लमवासियों की नियती बन गयी है. स्लमवासियों को अपना आवास न होने से वे कई मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम रहे हैं. बिजली की व्यवस्था न होने से भी अंधेरे में रहने को विवश रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में स्लमवासी राशन सुविधा से भी वंचित हैं. ऐसे में जैसे-तैसे वे अपने घर में चिराग रोशन करते हैं. वहीं बस्ती तो चांद की रोशनी में ही रोशन हो पाती है. क्या होगा फायदा : अब स्लम बस्तियों में सोलर एलइडी लाइट लगने से अब स्लमवासियों को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा और पूरा स्लम रात भर रोशनी से सराबोर होगा. इसके पूर्व अंधेरे के कारण स्लमवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और इन बस्तियों के बाहर असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता था. क्या कहते हैं अधिकारी सभी स्लम बस्तियों में सोलर एलइडी लाइट लगायी जानी है. यह कार्य जनवरी में पूरा कर लिया जायेगा. स्लम बस्तियां रोशनी से सराबोर होंगी. नगर पर्षद स्लम बस्तियों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें