23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी के जेद्दा में 18 लोगों के साथ फंसा पटखौली का अरविंद

सऊदी के जेद्दा में 18 लोगों के साथ फंसा पटखौली का अरविंदमैरवा . सऊदी अरब के जेद्दा में मैरवा थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी रवि कौशल का पुत्र अरविंद कुमार आठ माह से फंसा है, जिसके साथ यूपी व बिहार की अन्य जगहों के 18 लड़के है़ं कंपनी द्वारा इनकाे आठ माह से वेतन भुगतान […]

सऊदी के जेद्दा में 18 लोगों के साथ फंसा पटखौली का अरविंदमैरवा . सऊदी अरब के जेद्दा में मैरवा थाना क्षेत्र के पटखौली निवासी रवि कौशल का पुत्र अरविंद कुमार आठ माह से फंसा है, जिसके साथ यूपी व बिहार की अन्य जगहों के 18 लड़के है़ं कंपनी द्वारा इनकाे आठ माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया तथा पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है़ इससे इन्हें खाने के लाले पड़ गये है़ं वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस से भी बचना पड़ रहा है़ इसकी सूचना अरविंद ने अपने पिता को दी, जिसके बाद उसके पिता ने बताया कि उनका लड़का नवंबर, 2014 में कमाने के लिए यूएसएस कंट्रक्सन कंपनी में गया़ कुछ माह तो ठीक-ठाक रहा, परंतु इधर आठ माह से कंपनी द्वारा वेतन रोक देने के साथ उनका पासपोर्ट भी नहीं लौटाया जा रहा है, जिसके कारण उन लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें