जांच सह धावा दल ने की रजिस्ट्री कार्यालय की जांच टीम के पहुंचते ही मची अफरा-तफरी. फोटो- 29- जांच करते टीम के सदस्य. सीवान. मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में जांच टीम के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान धावा दल ने स्टांप वेंडरों की जांच की. साथ ही निबंधन कार्यालय के कागजात व रजिस्ट्री सहित अन्य जांच की. टीम में कोशी प्रमंडल के सहायक निबंधक निदेशक शहीद अली ने बताया कि विभागीय आदेश पर जांच अभियान चल रहा है. इसी तरह बड़हरिया रजिस्ट्री कार्यालय की जांच की गयी. इस दौरान कुछ कागजात व फाइलों को टीम लेकर चली गयी. पूर्ण शराब बंदी को ले एेपवा ने निकाला प्रतिवाद मार्चसीवान. मंगलवार को शहर में पूर्ण शराब बंदी को लेकर एेपवा ने प्रतिवाद मार्च निकाला, जो नगर के ललित बस स्टैंड से शुरू हुआ और गोपालगंज मोड़ होते हुए जेपी चौक, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान सचिव सह जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने कहा कि जब तक पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू नहीं होती है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. सरकार शराब बंदी का नाटक कर रही है. हमें शराब नहीं रोजगार चाहिए. जब सरकार ने घोषणा की कि शराब बंदी की जायेगी, उसी समय हमलोगों को शंका थी कि यह पूर्ण रूप से बंदी नहीं होगी. इस दौरान नीलम सिंह, बिंदा राय, मीना देवी, मंजीत कौर, सुबुक तारा आदि उपस्थित थीं.
जांच सह धावा दल ने की रजस्ट्रिी कार्यालय की जांच
जांच सह धावा दल ने की रजिस्ट्री कार्यालय की जांच टीम के पहुंचते ही मची अफरा-तफरी. फोटो- 29- जांच करते टीम के सदस्य. सीवान. मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में जांच टीम के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान धावा दल ने स्टांप वेंडरों की जांच की. साथ ही निबंधन कार्यालय के कागजात व रजिस्ट्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement