21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनपुरा में शक्षिकों ने की गिरफ्तारी की मांग

हसनपुरा में शिक्षकों ने की गिरफ्तारी की मांग मामला विद्यालय में घुस कर एचएम व शिक्षकों की पिटाई काहसनपुरा . प्रखंड की शेखपुरा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब सरैया में पड़ोस के गांव निजामपुर के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर से खींच कर छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में एचएम मोहम्मद मुसा खां के […]

हसनपुरा में शिक्षकों ने की गिरफ्तारी की मांग मामला विद्यालय में घुस कर एचएम व शिक्षकों की पिटाई काहसनपुरा . प्रखंड की शेखपुरा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब सरैया में पड़ोस के गांव निजामपुर के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर से खींच कर छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में एचएम मोहम्मद मुसा खां के साथ की गयी मारपीट व लूटपाट के विरुद्ध आवेदन देने के बावजूद कोई करवाई नहीं होने से क्षुब्ध प्रखंड के शिक्षक संघ की एक बैठक मंगलवार को बीआरसी केंद्र हसनपुरा में संघ के अध्यक्ष संजय कुमार यादव व सचिव चंद्रशेखर राम के संयुक्त नेतृत्व में की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए स्थानीय प्रशासन की शिथिलता व दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. वहीं उपस्थित शिक्षकों में परवेज असरफ व मनीर आलम ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो प्रखंड के सभी शिक्षक भूख हड़ताल कर आंदोलन करेंगे. मौके पर अखिलेश कुमार सिंह, नूर मोहम्मद अंसारी, जयप्रकाश राम, मो नजमुद्दीन, संजीत कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार साहनी, सुनील कुमार गुप्ता, पप्पू प्रसाद, जितेंद्र यादव, राजेश कुमार पांडेय सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें