नाबालिग के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप लोकलाज के भय से छह माह तक दुष्कर्म का राज छुपाये रही किशोरीगर्भ में शिशु पलने की परिजनों को हुई जानकारी, तो दर्ज करायी प्राथमिकी
सीवान : दरौंदा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ युवकों ने चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया. घटना के छह माह बाद तक लोकलाज के भय से किशोरी मामले को दबाये रही. आखिरकार गर्भ में शिशु पलने की जानकारी मिलने के बाद किशोरी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी .
पुलिस तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. छह माह पूर्व की उस घटना को याद कर किशोरी अब भी दहशत में है. इसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने महिला थाने में की है.तीनों आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या 205/15 के तहत भादवि की धारा 376 डी व 6/8 पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.