तीन दिनों में दें फसल अनुदान : डीएमफोटो 10 बैठक को संबोधित करते डीएम
सीवान : शनिवार को समहराणालय स्थित सभागार भवन में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें डीएम श्री कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी व बीडीओ को निर्देश दिया की खरीद फसल अनुदान की सभी राशि की निकासी कर लाभुको के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें. साथ ही निर्देश दिया गया कि अवशेष राशि को 31 दिसंबर तक प्रत्यापीत करें.
कड़े तेवर में डीएम ने कहा कि तीन दिनों के अंदर हर हाल में राशि का वितरण करना सुनिश्चित करें. साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे की उनके यहां अब कोई योग्य लाभुक नहीं बचे है. साथ ही 28 दिसंबर को पंचायत चुनाव को लेकर विखंडन करण के प्रारूप का प्रकाशन होना है. इस बिंदु पर भी समीक्षा की गयी और पंचायत राज पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. फसल क्षति पूर्ति अनुदान, छात्रवृति पेंशन आदि वितरण के मामले में बैंकों को पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया गया.
आपदा एवं पेंशन संबंधित एसी तथा डीसी बिलों को अविलंब समायोजित करने का निर्देश दिया है. आरटीपीएस की समीक्षा करते हुए उन्होंने तत्काल सेवा संबंधी आवेदनों को प्रश्रय दिया जाये. उसी दौरान कुपन वितरण निर्वाचन संबंधी विपत्रों, मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जिर्णोधार योजना एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपविकास आयुक्त राजकुमार सहित अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए रामानुज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.