मशरक ने बलिया को 9 रनों से हराया महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी के विधायकों ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को दी ट्रॉफी लगातार तीसरी बार मशरक बना विजेता फोटो 06 कप देते विधायक. भगवानपुरहाट (सीवान). मोरा स्थित नाहर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मोरा प्रिमियम लीग 20 20 क्रिकेट टुर्नामेंट में मशरक ने बलिया की टीम को 9 रनों से पराजीत कर दिया. टॉस मशरक टीम के कप्तान युवराज सुधीर सिंह ने जीता तथा पहले बल्ले बाजी करते हुए 10 विकेट पर 75 रन बनाया. जबाब मे बलिया टीम की शुरूआत काफी खराब रहीं उसने 17 वे ओवर में मात्र 66 रन ही बना सकी. इस प्रकार मशरक की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल मैच इस फिल्ड पर जीत गयी. मशरक टीम के कप्तान युवराज सुधीर सिंह को विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह गोरेयाकोठी एवं हेमनारायण साह महाराजगंज ने संयुक्त रूप से विजेता कप प्रदान किया. उपविजेता टीम का कप कप्तान गोल्डेन कुमार को सुर्यदेव सिंह ने प्रदान किया.मशरक टीम के प्रशांत कुमार को मैन ऑफ द मैच व राकेश बाबा को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया. क्रिकेट मैच के संरझक पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने अन्य लोगों को पुरस्कार दिया इस अवसर पर सुधांशु कुमार सिंह, अनिल सिंह, विजय सिंह, फैज अहमद, शंभू सिंह, रहे. मैच के अम्पायर इमरान नजीर मार्क रामप्रकाश, बृजकिशोर वर्मा रहे. सिग्रीवाल ने सुनीं लोगों की समस्याएंभगवानपुरहाट (सीवान). महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को क्षेत्र के दौड के क्रम में हिलसड़ में नवीन सिंह के मकान पर लोगों से मिले लोगों की मांग पर हिलसड टोला एवं जगदीशपुर के बीच एक पुल निर्माण कराने की बात कही. वहीं हिलसड में एक ट्रांसफॉर्मर एवं मध्य विद्यालय के निर्माण का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कर रहा है. शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस अवसर पर सवलिया बिहारी पांडे, सुजीत पांडे, नवीन कुमार सिंह, त्रिलोकी श्रीवास्तव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मशरक ने बलिया को 9 रनों से हराया
मशरक ने बलिया को 9 रनों से हराया महाराजगंज एवं गोरेयाकोठी के विधायकों ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को दी ट्रॉफी लगातार तीसरी बार मशरक बना विजेता फोटो 06 कप देते विधायक. भगवानपुरहाट (सीवान). मोरा स्थित नाहर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मोरा प्रिमियम लीग 20 20 क्रिकेट टुर्नामेंट में मशरक ने बलिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement