प्रभु यीशु ने दिये दर्शन, मैरी क्रिसमस क्रिसमस पर हुई विशेष प्रार्थना सभा, विधायक ने काटा केकसांता क्लॉज के साथ मधुर धुनों पर थिरकते रहे लोगफोटो. .24 केक काटते विधायक हेम नारायण.महाराजगंज. शहर के सेंट जासेफ स्कूल में शुक्रवार की रात्रि प्रभु यीशु के जन्म पर क्रिसमस मनाया गया. रात्रि में चीनी बल्ब व फुलझरियों से विद्यालय परिसर जगमगा रहा था. प्रभु यीशु स्थल पर इत्र, सेंट लगाया गया था. जहां का स्थल सुगंध बिखेर रहा था. मौके पर प्रार्थना सभा की गयी. महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह ने जन्मदिन पर केक काटा. इस धर्म को मानने वालों को बधाई देते हुए शांति का संदेश दिया. श्रद्धालुओं ने यीशु मसीह के बने प्रतिमा के समीप कैंडिल जलाया. श्रद्धालुओं द्वारा यीशु जन्मोत्सव में मिठाइयां बांटी. दर्शकों के बीच झांकी प्रस्तुत की गयी.माता मरियम बाल यीशु को देखने के लिए विद्यालय प्रांगण में ताता लगा रहा. महिला -पुरुष अपने बच्चों के साथ प्रभु यीशु से मन्नत मांगते रहे. गीत-गानों की रात भर चली प्रतियोगिताप्रभु के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न महिला – पुरुषों व स्कूली छात्रों के बीच भोजपुरी गीतों व हिंदी गानों की अंताक्षरी रात भर चलती रही. जिसमें सीवान, गोपालगंज व यूपी के फाजिल नगर के कलाकारों ने भाग लिया. कलाकारों का चयन टीम वाइज की गयी. अंतिम दो जोड़ी में ज्योति मर्शी व अनुज पुनुस के बीच रही. वहीं दूसरी जोड़ी में ई. प्रमोद रंजन व छोटे सिंह में रही. रात समाप्त हो गया. लेकिन निर्णायक मंडली प्रथम अंक देने में असफल रही. बिन हार-जीत का मुकाबला समाप्त करना पड़ा.उपभोक्ताओं को बिजली खपत की छूट महाराजगंज. बिजली कंपनी के किलोवाट की शर्त को खत्म करने पर बिजली उपभोक्ताओं ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है. अब इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा. कहने का मतलब कोई बिजली उपभोक्ता अपने घर में 5 किलो वाट का कनेक्शन लिया है. खपत 7 किलोवाट कर रहा है, तब भी वैसे उपभेक्ता पर विभाग कार्रवाई नहीं करेगा.विद्युत विनियामक आयोग के नियमानुसार छापेमारी के दौरान उपभोक्ता के घर में उपयोग होने वाली बिजली के भार की जांच एलएफडीएच(लोड, फैक्टर, घंटा)फॉर्मूला पर होती है. उपभोक्ता के किसी इलेक्ट्रॉनिक समान का प्लग बोर्ड में लगा नहीं है, तो उसे भार में शामिल नहीं किया जायेगा.ऐसे होगी जांच :डिमांड वेस्ट टैरिफ लागू होने के बाद भी उपभोक्ताओं को अपने घरों में इलेक्ट्रॉनिक समान के हिसाब से लोड घोषित करना है. यदि घर का लोड बढ़ भी जाता है, कोई परेशानी नहीं है. बढ़े हुए भार का चार्य 15 रुपये के हिसाब से बिजली बील के साथ जामा करना होगाउच्चकों ने उड़ायी बोलेरो, प्राथमिकीगाड़ी मालिक की दो रोज पूर्व जेल में हुई थी मौतमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के टेघड़ा गांव में बीती रात्रि स्व पशुपति चौधरी के पुत्र मुन्ना चौधरी के दरवाजे से एक बोलेरो गाड़ी की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि उसकी गाड़ी घर के दरवाजे के सामने लॉक कर रखी गयी थी. चोरों द्वारा लॉक तोड़ कर गाड़ी चोरी कर ली गयी. ज्ञात हो गाड़ी पशुपति चौधरी के नाम से है. जो 23 दिसंबर क ो दिल क ा दौरा पड़ने से जेल में हीं मर गया था. 24 दिसंबर को शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था. जिसका दाह संस्कार गांव के कब्रिस्थान में किया गया था. एक पुत्र स्पीरिट मामले में जेल में बंद है. वहीं दूसरा पुत्र मुन्ना चौधरी गिरफ्तारी के भय से फर्रार है. घर पर दो बहन व एक मां है. उच्चकों ने मौका पाकर बोलेरो चोरी कर लिए. गाड़ी मालिक स्व पशुपति चौधरी की पुत्री पूजा के बयान पर थाना में प्राथमिकी संख्या 323/ 015 दर्ज कर पुलिस मामले की छान बीन में लग गयी है.नगर पर्षद ने लगाया स्वच्छता कैंपशिविर में टायलेट के लिए गरीबों को दिये जायेंगे पैसेफोटो. .25 उद्घाटन करते विधायक हेम नारायणमहाराजगंज. नगर पंचायत के प्रांगण में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय योजना के तहत नगर पंचायत के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महाराजगंज के विधायक हेम नारायण ने किया.जिसमें सभी वार्ड के वार्ड पार्षद मौजूद थे. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत शौचालय रहित व्यक्ति के घर एक शौचालय निर्माण कराना है. इसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार रुपये दिये जाना है. पहली किस्त 7 हजार 5 सौ रुपये दिये जाना है. वहीं दूसरी किस्त निर्माण करने के बाद 4 हजार 5 सौ रुपये दिये जाना है. इसके लिए विभिन्न वार्ड से 225 आवेदन प्राप्त किये गये.किस वार्ड में कितना शौचालयवार्ड संख्या शौचालय चयन संख्या 01 1502 1803 1804 2005 2006 2507 2108 1709 2010 1611 2512 1613 2014 16 आज होगा महाराजगंज विधायक का नागरिक अभिनंदनमहाराजगंज. शहर के शहीद फुलेना स्मारक के प्रांगण में आज रविवार के दिन महाराजगंज के जदयू विधायक हेम नारायण शाह का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इसके लिए महाराजगंज के सड़कों पर तोड़न द्वार बन कर तैयार हैं. विधायक के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शहर से लेकर गांव तक के लोग अपने नेता को गरम जोशी के साथ स्वागत करने के लिए उत्साहित है. शहर के व्यवसायी संतोष कुमार उर्फ गुड्उू ने बताया कि अभिनंदन का कार्यक्रम 11 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा.
BREAKING NEWS
प्रभु यीशु ने दिये दर्शन, मैरी क्रिसमस
प्रभु यीशु ने दिये दर्शन, मैरी क्रिसमस क्रिसमस पर हुई विशेष प्रार्थना सभा, विधायक ने काटा केकसांता क्लॉज के साथ मधुर धुनों पर थिरकते रहे लोगफोटो. .24 केक काटते विधायक हेम नारायण.महाराजगंज. शहर के सेंट जासेफ स्कूल में शुक्रवार की रात्रि प्रभु यीशु के जन्म पर क्रिसमस मनाया गया. रात्रि में चीनी बल्ब व फुलझरियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement