90वीं वर्षगांठ पर भाकपा ने लिया संघर्ष तेज करने का संकल्पसंगठन को मजबूत करने पर जोर, गरीब-गुरबा के हितों के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगी पार्टीफोटो 11 भाकपा के कार्यक्रम में शामिल जिला सचिव तारकेश्वर यादव व अन्य. सीवान. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की 90वीं वर्षगांठ शनिवार को पार्टी कार्यालय में पूरे उत्साह से मनायी गयी. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने जन संघर्षों को तेज करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया भोला साह ने मजदूर किसान आंदोलन के ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डाला. जंग ए आजादी में भाकपा व आजाद भारत में पार्टी की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. समारोह में सभी उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारत और समाज के सामने वर्तमान चुनौतियों से हट कर मुकाबला करने पर बल दिया. साथ जनसंघर्षों को तेज करते हुए संगठन को और धारदार बनाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर जिला सचिव तारकेश्वर यादव, अधिवक्ता इरफान अहमद, गणेश प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, बदरे आलम, शबनम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी का झंडातोलन कर व समापन पार्टी के गान से हुआ.छपरा ने गोरखपुर को 4 विकेट से हरायाफोटो 22 मैच के दौरान उपस्थित लीग के पदाधिकारी व अन्य. सीवान. सीवान प्रीमियर लीग के तहत शहर के डीएवी स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रांगण में खेले जा रहे डा. राजेंद्र प्रसाद क्रिकेट कप टूर्नामेंट के दूसरे मैच में छपरा ने गोरखपुर को 4 विकेट से रौंद दिया. टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 134 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. गोरखपुर टीम की तरफ से आशुतोष ने 32 रन का योगदान दिया. उसके बाद नरेंद्र शर्मा 28 रन की अहम पारी खेली गोरखपुर की टीम को धाराशायी करने में आशीष का अहम योगदान रहा जिसने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट झटका. वहीं 135 रन का पीछा करने उतरी छपरा की टीम 19.2 बॉल में छह विकेट पर 135 रन बनाकर चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. छपरा की ओर से अतुल ने 4 चौके व एक छक्के की मदद से 42 रन बनाया जबकि सकिबुल गनी व प्रशांत कुमार ने क्रमश: 28 व 22 रन का योगदान दिया. गोरखपुर की ओर से अजीत कुमार 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया. खेेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए छपरा के अतुल कुमार को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार नगर सभा पति बबलू प्रसाद ने प्रदान किया. मौके पर लीग के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद, टुनस बाबू, मुश्ताक अहमद, शमशीर अहमद, शाहिद व सुभाष चंद्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सचिव रीतेश कुमार बबलू ने बताया कि रविवार को मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर के बीच मैच खेला जायेगा.
BREAKING NEWS
90वीं वर्षगांठ पर भाकपा ने लिया संघर्ष तेज करने का संकल्प
90वीं वर्षगांठ पर भाकपा ने लिया संघर्ष तेज करने का संकल्पसंगठन को मजबूत करने पर जोर, गरीब-गुरबा के हितों के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगी पार्टीफोटो 11 भाकपा के कार्यक्रम में शामिल जिला सचिव तारकेश्वर यादव व अन्य. सीवान. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की 90वीं वर्षगांठ शनिवार को पार्टी कार्यालय में पूरे उत्साह से मनायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement