27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुरक्षा के कारण दयालपुर हाइस्कूल की छात्राएं असहज

असुरक्षा के कारण दयालपुर हाइस्कूल की छात्राएं असहजबड़हरिया(सीवान). प्रखंड का हाइस्कूल दीन दयालपुर का खेल मैदान पूरी तरह असामाजिक तत्वों के कब्जे में है. असामाजिक तत्व इस कदर हावी है कि विद्यालय परिवार आतंकित है. इस हाई स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सुबह से विद्यालय गेट पर अवस्थित खेल […]

असुरक्षा के कारण दयालपुर हाइस्कूल की छात्राएं असहजबड़हरिया(सीवान). प्रखंड का हाइस्कूल दीन दयालपुर का खेल मैदान पूरी तरह असामाजिक तत्वों के कब्जे में है. असामाजिक तत्व इस कदर हावी है कि विद्यालय परिवार आतंकित है. इस हाई स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा सुबह से विद्यालय गेट पर अवस्थित खेल मैदान में हो जाता है. शनिवार को असामाजिक तत्वों ने शिक्षक तनवीर आलम को टारगेट कर फुटबॉल से जख्मी कर दिया. शिक्षक आलम को शिक्षक को सीवान के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया है. प्रधानाध्यापक योगेंद्र मिश्र ने संबंधित थाने को लिखित आवेदन दे कर उक्त खेल मैदान को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने की मांग की है. प्रधानाध्यापक श्री मिश्र ने अपने आवेदन में उल्लेखित किया है कि स्कूल के समय असामाजिक तत्वों का खेल मैदान में जमावड़ा हो जाता है. वे विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते रहते है. प्रधानाध्यापक श्री मिश्र का कहना है कि पूर्व में भी असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार इस तरह की हरकते की जाती रहती है. जीवी नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आज कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. दस दिन पहले शिक्षकों ने इसकी शिकायत मौखिक की थी. बहरहाल असामाजिक तत्वों के हाई स्कूल दीन दयालपुर खेल मैदान में लगातार जमावड़े से पठन पाठन प्रभावित होने के साथ हीं छात्राओं को स्कूल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर विद्यालय परिवार तो परेशान है हीं छात्रों के अभिभावक में भी आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें