बैरकपुर में 30 किसान सीखेंगे मत्स्यपालन के गुर बैरकपुर स्थित केंद्रीय अंतस्थलीय मीठा पानी मत्स्ययी संस्थान में सात दिनों तक दिया जायेगा प्रशिक्षण रेलवे स्टेशन से जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किया टीम को रवानाफोटो 19 -प्रशिक्षण के लिए रवाना होते किसान व उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव. इंट्रो – चंवर की बंजर भूमि से भी अब जिले के किसान सोना निकाल रहे हैं. यहां के किसान विगत तीन वर्षाें में मत्स्यपालन के गुर सीख कर अपनी बंजर भूमि पर मत्स्यपालन करने के साथ सीवान ही नहीं पूरे प्रदेश में अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. इन किसानों को सरकारी स्तर पर भी सहायता मिल रही है. अगर सरकार सीवान के किसानों को और सहायता करे तो यहां के मछली उत्पादन में अलग पहचान बना सकते हैं. शुक्रवार को 30 किसानों का दल प्रशिक्षण के लिए बैरकपुर के लिए रवाना हुआ. संवाददाता, सीवानकोलकाता के बैरकपुर स्थित केंद्रीय अंतस्थलीय मीठा पानी मत्स्ययी संस्थान में सात दिनों तक होने वाले प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 30 किसानों का दल रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ. टीम को जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने रवाना किया. अब जिले के किसान नवीन तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण लेकर अपनी बंजर भूमि से सोना उगाने का काम करेंगे. मत्स्य विभाग किसानों को आत्मनिर्भर बनने के लिए कई योजनाएं चला रहा है. विभाग हर वर्ष किसानों को प्रशिक्षण देने का काम करता है. जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे किसानों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है, जो अपनी बंजर भूमि पर मत्स्य पालन का कार्य कर थे, लेकिन इस के लिए प्रशिक्षित नहीं थे. क्योंकि प्रशिक्षण लेने के बाद वे लोग नवीन तकनीक से खेती कर सकेंगे. किसान मत्स्य पालन कर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कइयों को रोजगार भी दे रहे हैं. अब धीरे-धीरे लोगों का रूख इस तरफ हो रहा है. इस दौरान रवाना होने वालों में गोरेयाकोठी के उमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, निलेश कुमार, हसनपुर के विकास चौबे, लकड़ीनवी गंज के अख्तर हुसैन सहित अन्य किसान शामिल थे.
BREAKING NEWS
बैरकपुर में 30 किसान सीखेंगे मत्स्यपालन के गुर
बैरकपुर में 30 किसान सीखेंगे मत्स्यपालन के गुर बैरकपुर स्थित केंद्रीय अंतस्थलीय मीठा पानी मत्स्ययी संस्थान में सात दिनों तक दिया जायेगा प्रशिक्षण रेलवे स्टेशन से जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किया टीम को रवानाफोटो 19 -प्रशिक्षण के लिए रवाना होते किसान व उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव. इंट्रो – चंवर की बंजर भूमि से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement