36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियुक्त को भेजा गया जेल

अभियुक्त को भेजा गया जेलसिसवन . थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी मिथिलेश कुमार को बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. उस पर एक युवती को जान से मारने की नीयत से हथियार से वार कर घायल कर दिया था. वह चार माह से फरार चल रहा था, जिसको थानाध्याक्ष देवकिशोर प्रसाद ने गिरफ्तार कर […]

अभियुक्त को भेजा गया जेलसिसवन . थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी मिथिलेश कुमार को बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. उस पर एक युवती को जान से मारने की नीयत से हथियार से वार कर घायल कर दिया था. वह चार माह से फरार चल रहा था, जिसको थानाध्याक्ष देवकिशोर प्रसाद ने गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया.हसनपुरा में उर्दू शिक्षकों की मेधा सूची प्रकाशितहसनपुरा . नयी सरकार के गठन के बाद उर्दू शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया. प्रखंड नियोजन इकाई हसनपुरा के द्वारा वर्ग एक से पांच व वर्ग छह से आठ के उर्दू शिक्षकों की मेधा सूची का प्रकाशन बुधवार को कर दिया गया. विदित हो की आचार संहिता के कारण मेधा सूची का प्रकाशन लंबित था. हसनपुरा में वर्ग एक से पांच तक में कुल 17 उर्दू शिक्षकों का वर्गवार सामान्य पुरुष व महिलाओं के लिए आठ, पिछड़ा के लिए एक, पिछड़ा महिला एक, अत्यंत पिछड़ा एक, अत्यंत पिछड़ा महिला दो, एससी दो, एससी महिला एक व आरक्षित महिला के लिए एक सीट आरिक्षत है,वहीं वर्ग छह से आठ तक के कुल नौ पदों में सामान्य एक, सामान्य महिला तीन, अत्यंत पिछड़ा एक , पिछड़ा एक, पिछड़ा महिला एक, एससी महिला एक व एसटी महिला के लिए एक पद पर नियोजन होना है.उर्दू शिक्षक नियोजन संबंधी बैठक 28 को : प्रखंड अंतर्गत बहुप्रतीक्षति उर्दू शिक्षकों के नियोजन संबंधी बैठक आगामी 28 दिसंबर को होगी. इसके लिए प्रखंड प्रमुख हुसैनगंज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनपुरा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी हसनपुरा व पंचायत समिति सदस्य हसनपुरा सहित नियोजन इकाई के सभी सदस्यों को इसकी सूचना दी जा चुकी है. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें