अब हर होल्डिंगधारी को मिलेगी डस्टबीनप्रभात एक्सक्ल्यूसिव26 हजार घरों को नि:शुल्क दी जायेगी डस्टबीन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को मिलेगी गति शहर को स्वच्छ रखने में मिलेगी मददमुहल्ले में फैले कचरों से निजात मिलने की उम्मीद फोटो- 07 नगर पर्षद फोटो-08 डस्टबीन फोटो- 09 नगर सभापति बबलू प्रसाद. इंट्रो- अब नगरवासियों को इधर-उधर कूड़ा फेंकने व गंदगी झेलने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि नगर पर्षद हर घर से कूड़े का उठाव दैनिक रूप से करेगा. साथ ही शहर के 26 हजार होल्डिंगधारियों को नि:शुल्क डस्टबीन वितरण करेगा, जो घर के अंदर रहेगी और नगर पर्षद के सफाईकर्मी आपके घर से प्रतिदिन कूड़े का उठाव कर उसे निस्तारण करने ले जायेंगे. संवाददाता,सीवानडोर-टू-डोर कूड़ा उठाव को और बढ़ाने के लिए नगर पर्षद हर घर से कूड़े का उठाव दैनिक रूप से करेगा और उसे कचरा कलेक्शन वाहन में भर कर ले जायेगा. इससे शहर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी. पहले भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने की योजना थी, लेकिन नगरवासी हर मुहल्ले में घोषित या अघोषित जगह पर अपने घर का कचरा फेंकते थे तथा वहां से सफाई कर्मी उसे ले जाते थे. कूड़ा उठने तक वहां गंदगी का आलम रहता था और लोगों को नाक बंद कर उधर से गुजरना होता था. किसी कारण बस अगर कुछ दिन तक कूड़े का उठाव नहीं होने की स्थिति में लोगों को नगर नारकीय हालत का सामना करना पड़ता था. वैसे भी आम तौर पर दैनिक कूड़ा उठाव में बाधा व लोगों द्वारा कूड़ा उठाव के बाद कूड़ा फेंकने पर अब अगले दिन का इंतजार करना पड़ता था. इस दौरान मुहल्लावासियों और राहगीरों को काफी परेशानी होती थी. क्या है योजना : इस योजना से शहर में करीब 26 हजार होल्डिंगधारी लाभांवित होंगे और वे नि:शुल्क डस्टबीन नगर पर्षद से प्राप्त करेंगे, जो अब शहर के घरों में रखी जायेगी. नगर पर्षद के सफाईकर्मी अब हर घर के डस्टबीन से प्रतिदिन कूड़े का उठाव करेंगे. अब आप विभाग के कूड़दान में अपने घर का कूड़ा डालें और उसे फेंकने के झंझट से मुक्ति पायें. क्योंकि नगर पर्षद आपके घर से कूड़ा कलेक्शन कर उसे फेंकेगा. क्या होगा फायदा : इस योजना से स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी और शहर व मुहल्ले में जगह-जगह बने कूड़ा प्वाइंट से भी मुक्ति मिलेगी. मुहल्ले की सड़कें कई जगह पर अघोषित रूप से कूड़ा प्वाइंट बन गयी थीं, जिससे यत्र-तत्र गंदगी का आलम दिखता था. इसका बड़ा कारण दैनिक घरेलू कचड़ा सड़कों पर फेंकना व दैनिक उठाव होना नहीं था. अब घर-घर से कूड़ा उठाव होने से इस स्थिति से मुक्ति मिलेगी. स्वच्छ व सुंदर शहर की परिकल्पना ओर आगे बढ़ सकेगी. क्या कहते हैं अधिकारी नगर पर्षद अब शहर के सभी 26 हजार होल्डिंग धारियों को डस्टबीन उपलब्ध करायेगा, ताकि डोर-टू-डोर सफाई अभियान को गति मिल सके. इसका वितरण जनवरी से शुरू हो जायेगा. इससे शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में मदद मिलेगी. बबलू प्रसाद, नगर सभापति, सीवान
BREAKING NEWS
अब हर होल्डिंगधारी को मिलेगी डस्टबीन
अब हर होल्डिंगधारी को मिलेगी डस्टबीनप्रभात एक्सक्ल्यूसिव26 हजार घरों को नि:शुल्क दी जायेगी डस्टबीन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को मिलेगी गति शहर को स्वच्छ रखने में मिलेगी मददमुहल्ले में फैले कचरों से निजात मिलने की उम्मीद फोटो- 07 नगर पर्षद फोटो-08 डस्टबीन फोटो- 09 नगर सभापति बबलू प्रसाद. इंट्रो- अब नगरवासियों को इधर-उधर कूड़ा फेंकने व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement