सीवान : बिहार प्रदेश सेल्स रेप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की केंद्रीय समिति का चुनाव एनएफएसआरयू के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार की देखरेख में हुआ. चुनाव में अध्यक्ष अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष आरके दोस्त एवं मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव शिवशंकर राय, अमित कुमार, नंदकिशोर सिंह एवं संतोष कुमार, सचिव संत कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार को चुना गया.वहीं सीवान के शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रदेश कार्यकारणी का सदस्य मनोनीत किया गया.
महासचिव संत कुमार ने कहा कि श्रमिकों के हक की लड़ाई जारी रहेगी. स्थानीय सचिव प्रवीण कुमार ने सीवान में गत दिन आयोजित राज्यस्तरीय अधिवेशन के समापन पर धन्यवाद दिया. इस दौरान रमन कुमार, अजय मिश्र, कौशल कुमार, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे.