सीएस की छापेमारी से मचा हड़कंप मैरवा . सिविल सर्जन ने बुधवार को मैरवा के कई पैथोलाॅजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की. छापेमारी की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया. कई केंद्रों को बंद कर संचालक फरार हो गये़ हालांकि अवैध तरीके से अल्ट्रसाउंड किये जाने के मामले सामने नहीं आये़ बताते हैं कि मेन रोड मझौली रोड धाम रोड सहित कई केंद्रों पर जांच दल ने छापेमारी कर यह जानने की कोशिश की कि नियमों का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नहीं. उधर, सीएस ने औषधि निरीक्षक के साथ कई दवा दुकानों का भी निरीक्षण किया़ न्याय के लिए माले ने चलाया हस्ताक्षर अभियानमैरवा . भाकपा माले की नगर इकाई ने बुधवार को मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चला कर दरौली विधायक सत्यदेव राम व इनौस नेता अमरजीत कुशवाहा की रिहाई के लिए प्रयास तेज किया. कार्यालय सचिव जयराम यादव, नगर सचिव जीशू अंसारी वार्ड आयुक्त सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि झूठे मुकदमे के तहत जेल में बंद दरौली के विधायक सत्यदेव राम तथा इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीजीत कुशवाहा व भोजपुर के युवा नेता मनोज मंजिल समेत राज्य के विभिन्न जेलों में बंद राजनीतिक बंदियों की अविलंब रिहाइ की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा़ इस दौरान प्रभुजी बरनवाल, अशोक प्रजापति, ओमप्रकाश ठाकुर, संजय सोनी आदि शामिल थे़
BREAKING NEWS
सीएस की छापेमारी से मचा हड़कंप
सीएस की छापेमारी से मचा हड़कंप मैरवा . सिविल सर्जन ने बुधवार को मैरवा के कई पैथोलाॅजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की. छापेमारी की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया. कई केंद्रों को बंद कर संचालक फरार हो गये़ हालांकि अवैध तरीके से अल्ट्रसाउंड किये जाने के मामले सामने नहीं आये़ बताते हैं कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement