जलजमाव से पाल नगर के लोग परेशान प्रभात पड़ताल स्कूली बच्चों को आने-जाने में होती है परेशानी फोटो-13 मुहल्ले में लगा जलजमाव. इंट्राे- नगर के फतेहपुर पाल नगर में सरदी के मौसम में बरसात जैसी स्थिति बन गयी है, क्योंकि नाले की नियमित सफाई नहीं होने से नाले जाम हो गये है और नाले का गंदा पानी लगभग पांच माह से बह रहा है. गंदे पानी से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. इस समस्या के निदान पर आज तक नगर पर्षद का भी ध्यान नहीं गया है. यहां पर गंदगी का अंबार लगा है, जिससे लोगों के बीच महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. संवाददाता, सीवाननगर के पाल नगर में लगभग पांच माह से सड़क पर जलजमाव हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी ठंड के दिनों में स्कूली छात्रों को हो रही है, क्योंकि स्कूल आने-जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग होता है और सड़क पर जलजमाव हो जाने से उनकी यूनिफार्म गंदी हो जाती है. इससे वे घर लौट कर जाते हैं और ड्रेस चेंज कर स्कूल जाते हैं, तब तक लेट हो जाती है और शिक्षकों से डांट भी सुननी पड़ती है. यही नहीं इस जल जमाव से मुहल्ले में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है. लोगों को डेंगू की भी चिंता सताने लगी है. लोगों का कहना है कि फतेहपुर बाइपास के समीप नाला ऊंचा हो गया है, इसी कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है. इधर, नाले की सफाई न होना यह भी एक बड़ा कारण है. लोगों का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था नगर प्रशासन नहीं की, तो हमलोग आंदोलन भी करेंगे. इसके लिए कई बार शिकायत भी की गयी है. लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि या प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. मुहल्ले के रहनेवाले लालबाबू प्रसाद कहते हैं कि जलजमाव से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पचरुखी प्रमुख महादेव पासवान कहते हैं कि इससे निकलने वाली दुर्गंध से हमलोग परेशान हैं. इसके लिए कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. क्या कहते हैं नगर सभापति फतेहपुर पाल नगर में जलजमाव की समस्या जो बनी है, उसके निराकरण के लिए हल निकाला जायेगा. जल्द ही नाले की सफाई कर इस समस्या से निजात पा ली जायेगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. बबलू प्रसाद, नगर सभापति, सीवान
BREAKING NEWS
जलजमाव से पाल नगर के लोग परेशान
जलजमाव से पाल नगर के लोग परेशान प्रभात पड़ताल स्कूली बच्चों को आने-जाने में होती है परेशानी फोटो-13 मुहल्ले में लगा जलजमाव. इंट्राे- नगर के फतेहपुर पाल नगर में सरदी के मौसम में बरसात जैसी स्थिति बन गयी है, क्योंकि नाले की नियमित सफाई नहीं होने से नाले जाम हो गये है और नाले का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement