बड़हरिया : तमाम कोशिशों व कवायदों के बावजूद प्रखंड के बड़का रोहड़ा की दो सड़कें नाले में तब्दील हो चुकी हैं. नतीजतन ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि करीब साल भर पूर्व रोहड़ा गांव से जीन बाबा तक व जीन बाबा स्थान से मनवरतर टोला की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू हुआ.
मजे की बात तो यह है कि इन सड़कों के पीसीसी करने के तहत सड़कों की दोनों तरफ मिट्टी काट कर सड़क किनारे जमा कर दी गयी. इतना हीं नहीं जीन बाबा के निकट परती जमीन में गिट्टी-बालू सहित अन्य सामग्री गिरा दी गयी, लेकिन करीब छह माह पूर्व ठेकेदार द्वारा जीन बाबा के स्थान से सड़क निर्माण सामग्री उठा ली. इसका विरोध भी ग्रामीणों द्वारा किया गया. लेकिन ठेकेदार ने सड़क में जल्द ही काम लगाने का आश्वासन देकर गिट्टी- बालू आदि उठा लिये.
ग्रामीण सुभाष सिंह बताते हैं कि बरसात के दिनों में यह सड़क नाले का रूप ले लेती है, जिस पर चलना दूभर हो जाता है. श्री सिंह का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण यह सड़क सिर दर्द बनी हुई है. वहीं ललन साह कहते हैं कि हम ग्रामीणों को आज तक पता नहीं चल सका है कि सड़क का निमार्ण अचानक क्यों रोक दिया गया. ग्रामीण राजेश्वर सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे लगी फसल को भी काट लिया गया था. काटी गयी मिट्टी के कारण खेतों में गड्ढे बने हुए हैं.