35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी लगा कर हत्या

सीवान में इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी लगा कर हत्या मामले में चार नामजद समेत दो अन्य आरोपित सीवान. प्रेम-प्रसंग में सराय थाना क्षेत्र की एमएम कॉलोनी में इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक जीवी नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर निवासी इजहारूल हक का पुत्र सुहैल अली (23 […]

सीवान में इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी लगा कर हत्या मामले में चार नामजद समेत दो अन्य आरोपित सीवान. प्रेम-प्रसंग में सराय थाना क्षेत्र की एमएम कॉलोनी में इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक जीवी नगर थाना क्षेत्र के भेलपुर निवासी इजहारूल हक का पुत्र सुहैल अली (23 वर्ष) बताया जा रहा है. मृतक के भाई अफताब अली के बयान पर चार नामजद समेत अन्य दो को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार सुहैल चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग का छात्र था, जो कुछ दिन पहले ही गांव आया था. उसे आरोपितों ने फोन कर सीवान बुलाया और उसकी फांसी लगा कर हत्या कर दी. इस मामले में तसरून निशा, उसकी बेटी बिलकिश फातमा, बिलकिश के पति जावेद व उसके देवर जफर व तसरून की छोटी बेटी नूर फातमा व अन्य दो को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि घटना सोमवार की देर शाम की है. युवक के आत्महत्या की सूचना पर सराय थाने की पुलिस वहां पहुंची, तो मकान के सीढ़ी रूम में युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था और घर के सभी सदस्य फरार थे. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. वैसे पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर जांच में जुटी है. इससे भी अहम जानकारी मिल सकती है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें