देवरिया ने कैफ एकेडमी सीवान को दो रनों से हराया फोटो 31 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधायक श्याम बहादुर सिंह व अन्य. बड़हरिया. ब्लॉक मैदान में गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कैफ एकेडमी सीवान व तनवीर इलेवर देवरिया (सोनवर्षा) के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि, राजद नेत्री कृष्णा देवी आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेटों के नुकसान पर 177 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैफ एकेडमी सीवान की टीम 19.2 ओवरों में 175 रन बना कर सिमट गयी. इस प्रकार देवरिया ने यह मैच दो रनों से जीत लिया. देवरिया के खिलाड़ी अन्नु कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव ने संयुक्त रूप से दिया. अन्नु कुमार ने 36 रन बनाये व एक महत्वपूर्ण विकेट लिया. अंपायर रिजवान अहमद व राजेश यादव थे. मौके पर आयोजक राजद नेता जकरिया खान, मुखिया सुभाष यादव, मुखिया सीता राम पासवान, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, एएसआइ इम्तेयाज खान, राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, सरफराज अहमद खान, पप्पू सहित अन्य लोग उपस्थित थे. गुरुवार को पप्पू एकेडमी सीवान व मोतिहारी के बीच मैच खेला जायेगा.
देवरिया ने कैफ एकेडमी सीवान को दो रनों से हराया
देवरिया ने कैफ एकेडमी सीवान को दो रनों से हराया फोटो 31 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधायक श्याम बहादुर सिंह व अन्य. बड़हरिया. ब्लॉक मैदान में गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कैफ एकेडमी सीवान व तनवीर इलेवर देवरिया (सोनवर्षा) के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जदयू विधायक श्याम बहादुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement