60 फीसदी से कम अंक लानेवालों के लिए चलेगा स्पेशल क्लास : आरडीडी फोटो 08 जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित एचएम के साथ बैठक करते आरडीडीवर्ग दशम के पाठ्यक्रम का बहुत हिस्सा अपूर्ण हर सप्ताह टेस्ट के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन भी करना हैसीवान. मैट्रिक की जांच परीक्षा में 60 फीसदी से कम अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन किया जायेगा. ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई तय है. मंगलवार को हुई माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के प्रधानाध्यापकों की बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक रामायण राम ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी भी इसके लिए उत्तरदायी होंगे और ससमय उन्हें इसकी माॅनीटरिंग करनी है. बैठक शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में हुई. आरडीडी श्री राम ने कहा कि सरकार आगामी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित है तथा शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. चार दिसंबर को सूबे के सभी आरडीडी के साथ हुई बैठक में यह महसूस किया गया कि वर्ग दशम के पाठ्यक्रम का बहुत हिस्सा अपूर्ण है, जो परीक्षा के लिए छात्र हित में नहीं है. इसी के आधार पर सेंटप छात्रों के लिए स्पेशल क्लास चलाने का निर्णय लिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए श्री राम ने कहा कि हर सप्ताह टेस्ट के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन भी करना है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश को कोट करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के लिए छात्रों के अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यापकों को बैठक करना भी अनिवार्य होगा. बेहतर परीक्षा परिणाम पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र के पांच मॉडल को अपलोड कर दिया गया है, जिसके आधार पर छात्र व शिक्षक तैयारी करा सकते हैं. वहीं आरडीडी श्री राम ने इस मामले में छात्रों के अभिभावकों से मदद करने की अपील की. मौके पर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, डीपीओ स्थापना ए खान, डीपीओ लेखा एवं योजना रामेश्वर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बागेंद्र नाथ पाठक, वीएम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश मिश्र सहित जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. इनसेटससमय वेतन के लिए डीइओ व डीपीओ उत्तरदायीसीवान. शिक्षकों के ससमय वेतन भुगतान के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रामायण राम ने कहा कि इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना उत्तरदायी हैं. शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर श्री राम ने कहा कि जिन शिक्षकों के ऊपर भविष्य व राष्ट्र निर्माण का जिम्मा है, यदि ऐसा व्यक्ति अपने पारिश्रमिक के लिए परेशान हो, तो यह शर्म की बात है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ स्थापना को निदेशित करते हुए इस मामले में यथा शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं डीपीओ स्थापना ए खान ने आरडीडी को बताया कि फिक्शेसन को लेकर कुछ कागजी कार्रवाई में हुई देरी को लेकर कुछ शिक्षकों का वेतन नहीं मिल सका है. इसे शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जायेगा. श्री खान ने बताया कि जिले के अधिकतर शिक्षकों का वेतन निर्गत कर दिया गया है. आरडीडी श्री राम ने कहा कि शिक्षक किसी भी परेशानी पर मुझे या जिला शिक्षा पदाधिकारी से सीधे शिकायत कर सकते हैं. संघ माफी देने के पक्ष मेंसीवान. डीएवी स्नातकोतर महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने प्राचार्य को छात्रों को माफी प्रदान करने की अपनी सहमति प्रदान कर दी है. इस आशय का निर्णय मंगलवार को अध्यक्ष प्रो ओवैदुल्लाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. जानकारी देते हुए संघ के सचिव एके वर्मा ने कहा कि गत 21 जुलाई को नामांकन के दौरान कुछ छात्रों द्वारा महाविद्यालय में उत्पात मचाया गया था, जिसमें महाविद्यालय की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद प्राचार्य ने त्वरित कदम उठाते हुए नगर थाने में उत्पाती छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में इन छात्रों व इनके अभिभावकों द्वारा प्राचार्य डा अजय कुमार पंडित के समक्ष आवेदन देकर क्षमा की गुहार लगायी थी, जिस पर शिक्षक संघ ने पहले आपत्ति जतायी थी. बाद में छात्रों के भविष्य व उनके करियर को देखते हुए संघ ने क्षमा प्रदान करने की अपनी सहमति प्राचार्य को दे दी है. मौके पर डाॅ मो मुसलिम ,डाॅ अली इमाम, डाॅ इमरान, प्रो एचके साहा व प्रो वीएन किशोर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
60 फीसदी से कम अंक लानेवालों के लिए चलेगा स्पेशल क्लास : आरडीडी
60 फीसदी से कम अंक लानेवालों के लिए चलेगा स्पेशल क्लास : आरडीडी फोटो 08 जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित एचएम के साथ बैठक करते आरडीडीवर्ग दशम के पाठ्यक्रम का बहुत हिस्सा अपूर्ण हर सप्ताह टेस्ट के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन भी करना हैसीवान. मैट्रिक की जांच परीक्षा में 60 फीसदी से कम अंक प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement