28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजहरूल हक के नाम पर खुलेगा फारसी वश्विवद्यिालय

मजहरूल हक के नाम पर खुलेगा फारसी विश्वविद्यालय फोटो-9 -चादरपोशी करते परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, विधायक हरिशंकर यादव, डीएम महेंद्र कुमार समेत अन्य10-चादरपोशी करते पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी समेत अन्य11-स्वागत गीत गातीं स्कूली छात्रा12-समारोह में उपस्थित छात्र समेत अन्य13-मौलाना साहब का तसवीर पर माल्यार्पण करते डीएम महेंद्र कुमारकौमी एकता के अग्रदूत मौलाना मजहरूल हक […]

मजहरूल हक के नाम पर खुलेगा फारसी विश्वविद्यालय फोटो-9 -चादरपोशी करते परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, विधायक हरिशंकर यादव, डीएम महेंद्र कुमार समेत अन्य10-चादरपोशी करते पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी समेत अन्य11-स्वागत गीत गातीं स्कूली छात्रा12-समारोह में उपस्थित छात्र समेत अन्य13-मौलाना साहब का तसवीर पर माल्यार्पण करते डीएम महेंद्र कुमारकौमी एकता के अग्रदूत मौलाना मजहरूल हक की 149 वीं जयंती पर फरीदपुर में लगा मेला-सेनानी के मजार पर चादरपोशी कर लोगों ने गंगा जमुनी संस्कृति के लिए मांगी दुआएंइंट्रो. मंगलवार को बिहार के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कौमी एकता के अग्रदूत मौलाना मजरूहल की 149 वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम पर फारसी विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की. प्रखंड क्षेत्र के फरीदपुर स्थित मौलाना साहब के आशियाने पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए परिवहन मंत्री ने यह घोषणा की.हुसैनगंज . फरीदपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कौमी एकता के अग्रदूत मौलाना मजरूहल के आशियाने पर जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान मौलाना साहब के मजार पर परिवहन मंत्री के अलावा जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार, विधायक हरिशंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, प्रमुख ननकी देवी, पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बसरूद्दीन सिद्दीकी, लालबाबू कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि मौलाना साहब ने हमेशा कौमी एकता व महिला सशक्तीकरण व पंचायतों को अधिक-से-अधिक अधिकार देने की वकालत की थी. आज धरातल पर यह लागू होने से उनके सपने साकार हो रहे हैं. विधायक हरिशंकर यादव ने आशियाने की चहारदीवारी कराने व उर्दू फारसी का जिले पर केंद्र खोलने की मांग शासन से किये जाने का लोगों से वादा किया. मौलाना साहब के पोता अब्दुल्ला फारूकी ने फरीदपुर में हर्बल नर्सरी खोलने की मांग रखी. कार्यक्रम का संचालन प्रो एसरार अहमद ने किया. इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय फरीदपुर की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किये, जिसमें प्रियंका कुमारी, पिंकी कुमारी, जरीना खातून, अफसाना खातून,कृति कुमारी,रीता कुमारी,निशा कुमारी शामिल थीं.परिजनों ने याद दिलाये पूर्व के वादे : समारोह में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री चंद्रिका राय से मौलाना मजहरूल हक के परिजनों ने पूर्व में सरकार द्वारा किये गये वादों को पूरा करने की मांग की.मजहरूल हक के पोता अब्दुल्ला फारूकी के अलावा परिजनों में सादाब समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन शिक्षा मंत्री पीके शाही,सांस्कृतिक मंत्री विनय बिहारी ने फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना,आशियाने का जीर्णोद्धार समेत कई प्रमुख घोषणाएं की थीं, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ. इस पर परिवहन मंत्री ने फारसी विश्वविद्यालय खोलने समेत अन्य घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया.प्रदर्शनी में दी गयी विविध योजनाओं की जानकारी : मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग समेत अन्य विभाग के स्टॉल लगाये गये. इसके अलावा रेडक्राॅस सोसाइटी की तरफ से रक्तदान शिविर व चिकित्सा कैंप भी लगा कर मरीजों का नि:शुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया. नुक्कड़ नाटक कर एड्स से बचाव के तरीकों की जानकारी भी दी गयी.समाधि स्थल को नमन करने उमड़ी भीड़ : फरीदपुर में आयोजित मुख्य समारोह में राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों समेत बड़ी संख्या में आये लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. यहां डीडीसी राजकुमार, सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव, डीसीएलआर, एसडीसी पूनम कुमारी, सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ राकेश रंजन, बीइओ अजय कुमार, बीएओ खेदन मांझी, सीडीपीओ प्रतिभा गिरि, लीलीवती गिरि, जदयू के अशरफ अंसारी, दयानंद, बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कमलेश कुमार सिंह, राजद नेता नंदलाल यादव, शैलेंद्र यादव, मुखिया हरेंद्र सिंह, अनिता देवी, कलक्टर साह, दुधनाथ भगत, सफी अहमद, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, संजीव प्रकाश, अलसउद अहमद, नूर आलम,मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय,बाल्मिकी सिंह,डाॅ आरएन पाठक मौजूद थे.इंसर्टरालोसपा ने समारोह पूर्वक किया यादफोटो-14-मौलाना साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण करते रालोसपा कार्यकर्ता. स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरूल हक की जयंती रालोसपा द्वारा समारोह पूर्वक मनायी गयी.पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए मौलाना साहब के राष्ट्रीय आंदोलन में योगदानों की चर्चा करते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा,अनिल सिंह पटेल,सूरज कुमार, गुलाम शाहिद फारूकी, ललन सीवानी,पवन मिश्र,मुकेश श्रीवास्तव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें