35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों के खिलाफ ग्रामीणों ने जाम की सड़क

असामाजिक तत्वाें के खिलाफ ग्रामीणाें ने जाम की सड़कफोटो़ 18 -सड़क जाम करते ग्रामीण.दरौंदा़ थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर में असामाजिक तत्वों ने मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर लगे झंडे को उखाड़ देने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह करीब डेढ़ घंटे तक महाराजगंज-एकमा पथ को रूकुंदीपुर गांव के समीप सड़क को जाम […]

असामाजिक तत्वाें के खिलाफ ग्रामीणाें ने जाम की सड़कफोटो़ 18 -सड़क जाम करते ग्रामीण.दरौंदा़ थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर में असामाजिक तत्वों ने मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर लगे झंडे को उखाड़ देने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह करीब डेढ़ घंटे तक महाराजगंज-एकमा पथ को रूकुंदीपुर गांव के समीप सड़क को जाम रखा़ ग्रामीणाें ने सीओ अशोक कुमार चौधरी से बताया कि रूकुंदीपुर शनिचरा स्थान के पास सड़क की दोनों किनारे झंडे लगे थे. रविवार की रात करीब 12 बजे बोलेरो पर सवार कुछ असामाजिक तत्व झंडे को उखाड़ने लगे़ सूचना मिलने पर जब ग्रामीण पहुंचे, तब सभी बोलेरो पर सवार होकर फरार हो गये. एसआइ सतीश पंजियारा के आश्वासन के बाद ग्रामशें ने जाम हटाया.उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर एफआइआर की जायेगी़ सड़क जाम करने वालों में रंजन कुमार, संजय साह, मो मुस्तिफा, सकील मंसूरी, मो गनीफ, बीरबाबू, हिमांशु सिंह, अनिल सिंह, इद्रीश अंसारी, मो हासिम अंसारी, मो इस्लाम, जलील अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें