गुठनी : साइंस ओलिंपयाड फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित साइंस ओलिंपियाड की पहले चरण की परीक्षा में स्थानीय आरबीटी विद्यालय के भिन्न-भिन्न वर्गों से कुल छह बच्चों ने सफलता हासिल कर दूसरे चरण में अपना अपना स्थान पक्का कर लिया. इस कामयाबी से विद्यालय के बच्चों सहित उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है.
जिन बच्चों ने सफलता पायी है, उनमें शिवानी यादव (चौथा वर्ग ), रोज मोहम्मद (छठा वर्ग ), शशि सिंह (सप्तम वर्ग ), आशीष कुमार (अष्टम वर्ग ), श्रेया गुप्ता (नवम वर्ग ) तथा अभिमन्यु कुमार (दशम वर्ग ) शामिल हैं . उक्त जानकारी विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद ने दी. बधाई देनेवालों में कुमकुम तिवारी, अनिल सिंह, प्रो आरबी सिंह, रजनी तिवारी, सुनील यादव, आलोक श्रीवास्तव, अजय सिंह, अखिलेश मिश्रा सहित कई लोग शामिल हैं.