सीवान खेलने आयेगी दुबई की टीम फोटो: 19 प्रेस वार्ता के दौरान लीग की जानकारी देते अध्यक्ष इंतखाब अहमद सीवान. शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में 25 दिसंबर से शुरू हो रहे सीवान प्रीमियर लीग में दुबई की टीम भी शिरकत करेगी. लीग के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डाॅ राजेंद्र प्रसाद कप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिसमें स्थानीय पप्पू क्रिकेट एकेडमी के अलावा अल जबीन दुबई, समस्तीपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, छपरा व समस्तीपुर की टीमें शामिल हैं. श्री अहमद ने बताया कि लीग का आयोजन पप्पू क्रिकेट एकेडमी सीवान व अल जबीन क्रिकेट क्लब दुबई के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. फाइनल एक जनवरी को खेला जायेगा. मैच का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सीवान द्वारा किया जायेगा. मौके पर सचिव रीतेश कुमार बबलू, ग्राउंड सचिव मेहनाज अहमद पप्पू,मो शाहिद, मुश्ताक अहमद, उमा शंकर प्रसाद, मो शमीम व एजाज अहमद उपस्थित थे. दी गयी आइआइटी व पीएमटी की तैयारी की जानकारीफोटो: 20 सेमिनार में उपस्थित छात्र व अभिभावक.सीवान . रविवार को शहर के टाउन हॉल में नारायणा कोचिंग संस्थान द्वारा एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आइआइटी व पीएमटी की तैयारी व उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना था. सेमिनार में दिल्ली व पटना के निदेशक इ यूपी सिंह,प्रो प्रभात कुमार,अभिषेक कुमार, दीपक सिंह, एकेडमिक चीफ सलाहकार प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह एवं चीफ मार्केटिंग हेड मीनाक्षी रानी द्वारा आगामी आइआइटी व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के संबंध में कई जानकारियां उपलब्ध करायी गयीं. पदाधिकारी द्वय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने की सलाह दी. सेमिनार में सभी छात्रों ने भाग लिया. प्रेरक संघ ने सांसद के प्रति जताया आभारफोटो: 23 – गांधी मैदान में बैठक करते प्रेरक संघ के सदस्यसीवान. रविवार को शहर स्थित गांधी मैदान में जिला प्रेरक संघ की बठक हुई. अध्यक्षता कृष्ण कुमार यादव ने की. बैठक में संघ के सदस्यों ने एक स्वर में स्थानीय सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रति आभार जताया, जिन्होंने संसद में प्रेरकों के लिए 10 हजार रुपया मानदेय करने का मुद्दा उठाया था. जिला सचिव ऋषि देव साह ने कहा कि सांसद के इस कदम से प्रेरकों में उम्मीद जगी है. श्री साह ने बताया कि जनवरी में पटना में प्रेरक व समन्वयको का एक समागम करने का प्रस्ताव है, जिसमें मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर अरमान अली, दया शंकर पांडे, विनय कुमार सिंह, रामा धार यादव, दिलीप कुमार, देवेंद्र सिंह, ओम प्रकाश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीवान खेलने आयेगी दुबई की टीम
सीवान खेलने आयेगी दुबई की टीम फोटो: 19 प्रेस वार्ता के दौरान लीग की जानकारी देते अध्यक्ष इंतखाब अहमद सीवान. शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में 25 दिसंबर से शुरू हो रहे सीवान प्रीमियर लीग में दुबई की टीम भी शिरकत करेगी. लीग के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद ने रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement