बिजली सप्लाइ नहीं होने से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश 20 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफाॅर्मर. फोटो- 05 -प्रदर्शन करते लोग. तरवारा . बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के जोगापुर गांव में बिजली से परेशान ग्रामीणों ने विभाग व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद कार्यकर्ता आसिफ मुस्तफा ने किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गांव में लगा ट्रांसफाॅर्मर 20 दिनों से जला पड़ा है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले विभाग द्वारा ट्रांसफाॅर्मर बदला गया था. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली का तार भी जर्जर हो चुका है. इन दोनों ज्वलंत समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की गयी, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका. इससे विवश होकर ग्रामीण सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों का कहना था कि सिर्फ आश्वासन ही मिलता है और काम कुछ होता ही नहीं है. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अगर एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का निदान नहीं होता है, तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन करनेवालों में इरशाद रिजवी, राशिद हुसैन, मो सोनू, नफीस अहमद, शहबाज अहमद, फैशल शमीम, आरिफ हुसैन, हिरामन प्रसाद, मुकेश कुमार, दीपक पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.
बिजली सप्लाइ नहीं होने से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
बिजली सप्लाइ नहीं होने से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश 20 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफाॅर्मर. फोटो- 05 -प्रदर्शन करते लोग. तरवारा . बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के जोगापुर गांव में बिजली से परेशान ग्रामीणों ने विभाग व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद कार्यकर्ता आसिफ मुस्तफा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement