पांच साल में बनी महज तीस फीसदी सड़क अनदेखी. सुगम सफर के लिए अभी करना होगा इंतजार, सीवान-सिसवन स्टेट हाइवे का 66 फीसदी कार्य अधूराफोटो-05-अधूरा पड़ा सीवान-सिसवन स्टेट हाइवे. सीवान.सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे निर्माण में लेट लतिफी का खामियाजा अभी लोगों को आगे भी भुगतना पड़ेगा.पांच वर्ष से चल रहे 33 किलोमीटर सड़क निर्माण के बाद भी अब 66 फीसदी कार्य अधूरा है.जिसके चलते राहगीरों को यहां सुगम सफर के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.जर्जर सड़क निर्माण को पांच वर्ष पूर्व मिली थी स्वीकृति :जिले के दक्षिण हिस्से की बड़ी आबादी को जोड़ने वाली सीवान-सिसवन मार्ग के लंबे समय से जर्जर रहने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं.इसको लेकर लोगों के आंदोलन व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के प्रस्ताव के बाद शासन ने स्टेट हाइवे निर्माण को स्वीकृति दी.जिसके तहत वर्ष 2013 के 12 अगस्त तक निर्माण पूरा कर लेना था.लेकिन कार्यदायी संस्था की उदासीनता के कारण निर्माण समय से पूरा नहीं हुआ.लिहाजा शासन को कार्यावधि मे ं विस्तार करते हुए फरवरी 2016 निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.33 किलोमीटर सड़क का होना है निर्माण :सिसवन-सीवान मार्ग के निर्माण की जिम्मेदारी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि.हाजीपुर को दी गयी है.जिस पर 148.899 करोड़ रूपये खर्च होने है.33 किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति यह है कि अब तक 12 किलोमीटर ही सड़का का निर्माण हुआ है.जबकि 21 किलोमीटर सड़क पर ठेकेदार ने बोल्डर गिरा कर छोड़ दिया है.ऐसे में फरवरी 2015 तक निर्माण पूरा कर पाना कार्यदायी संस्था के लिए संभव नहीं हो पायेगा.डीएम ने दिया है कार्य में तेजी लाने का निर्देश :डीएम महेंद्र कुमार ने तकनीकी विभागों से जुड़े अधिकारियों की बैठक मे सड़क निर्माण पर धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए स्टेट हाइवे डेवलपमेंट का.लि.को पत्र लिख कर आवश्यक पहल करने को कहा है.निर्देश के क्रम में कहा गया है कि सिसवन-सीवान सड़क लोगों के जरूरत के लिहाज से प्रमुख मार्ग है.इसके अलावा कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए इस मार्ग का बेहतर होना जरूरी है.ऐसे में जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराया जाय.क्या कहते हैं अधिकारीसड़क निर्माण की धीमी प्रगति पर कार्य करा रही एजेंसी को निर्देश दिया गया है.जिससे की समय से कार्य पूरा हो सके.जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया है.कन्हैया प्रसाद,जिला योजना पदाधिकारी,सीवान
BREAKING NEWS
पांच साल में बनी महज तीस फीसदी सड़क
पांच साल में बनी महज तीस फीसदी सड़क अनदेखी. सुगम सफर के लिए अभी करना होगा इंतजार, सीवान-सिसवन स्टेट हाइवे का 66 फीसदी कार्य अधूराफोटो-05-अधूरा पड़ा सीवान-सिसवन स्टेट हाइवे. सीवान.सिसवन-सीवान स्टेट हाइवे निर्माण में लेट लतिफी का खामियाजा अभी लोगों को आगे भी भुगतना पड़ेगा.पांच वर्ष से चल रहे 33 किलोमीटर सड़क निर्माण के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement