21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष से जिले में नहीं है एंटी रैबीज की सूई

सीवान : अस्पतालों में एंटी रैबीज सूइ नहीं होने से रोजाना करीब सौ से अधिक मरीजों को सदर अस्पताल से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में लगभग एक वर्ष से एनटी रैबीज सूई खत्म हो गयी है. सूई मंगाने के लिए विभाग ने कई बार पत्र भी लिख चुका है, लेकिन आज […]

सीवान : अस्पतालों में एंटी रैबीज सूइ नहीं होने से रोजाना करीब सौ से अधिक मरीजों को सदर अस्पताल से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में लगभग एक वर्ष से एनटी रैबीज सूई खत्म हो गयी है.

सूई मंगाने के लिए विभाग ने कई बार पत्र भी लिख चुका है, लेकिन आज तक सूई नहीं आ सकी. यह समस्या उस समय उत्पन्न हुई, जब दवा घोटाला का मामला सामने आया. उसी समय से मुजफ्फरपुर की एजेंसी ने दवा देना सदर अस्पताल को बंद कर दिया. उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सरकार के आदेश पर कुछ दवा की खरीदारी लोकल स्तर पर की गयी, लेकिन एंटी रैबीज सूई की खरीदारी नहीं कर सकी. इसको लेकर मरीज कई बार अस्पताल में हंगामा कर चुके हैं.

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में कुत्तों की भरमार है और आम लोग उनकी चपेट में आ जाते हैं, जिसके बाद लोग अस्पताल में जा रहे हैं, जहां सूई नहीं मिलने के कारण निराश होकर लौट जाते हैं और निजी अस्पताल में जाकर महंगी दर पर सूई खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पहले अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 150-200 लोगों को सूई दी जाती थी. इधर, सूई खत्म हो जाने के बाद निजी अस्पतालों में लोग महंगी दर पर सूई की खरीदारी कर रहे हैं.

250-500 में मिलती है एंटी रैबीज सूई : कुत्ते के काटने पर दी जानेवाली एंटी रैबीज सूई निजी अस्पतालों में लगभग 250-500 में मिलती है. एक मरीज को लगभग एक माह के अंतराल पर पांच सूइयां लगायी जाती हैं. इधर, सदर अस्पताल में सूई खत्म होने की सूचना भी लगा दी गयी है. एक मरीज ने बताया कि बाहर में यह सूई 250-500 तक में मिल रही है. अगर अस्पताल में सूई की व्यवस्था सरकार ने करा दे, तो हमलोगों को महंगी दर पर नहीं खरीदनी पड़ेगी.
क्या कहते हैं सीएस
एंटी रैबीज सूई के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. अनुमान है कि जल्द ही सूई की खरीद होते ही जिले में आ जायेगी, जिसके बाद मरीजों को मिलने लगेगी.
डाॅ शिवचंद्र झा, सीएस, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें