35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान जंकशन के पेड एंड यूज शौचालय का नहीं हो सका जीर्णोद्धार

सीवान जंकशन के पेड एंड यूज शौचालय का नहीं हो सका जीर्णोद्धार कमर्शियल को जिम्मेवारी मिलने के बाद उपेक्षित है शौचालयनिरीक्षण के दौरान कई बार सीएमएस लगा चुके हैं फटकारफोटो:-18 सीवान जंकशन का उपेक्षित पेड एंड यूज शौचालय.सीवान . करीब एक दशक पूर्व बना सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया का पेड एंड सूज शौचालय काफी […]

सीवान जंकशन के पेड एंड यूज शौचालय का नहीं हो सका जीर्णोद्धार कमर्शियल को जिम्मेवारी मिलने के बाद उपेक्षित है शौचालयनिरीक्षण के दौरान कई बार सीएमएस लगा चुके हैं फटकारफोटो:-18 सीवान जंकशन का उपेक्षित पेड एंड यूज शौचालय.सीवान . करीब एक दशक पूर्व बना सीवान जंकशन के सरकुलेटिंग एरिया का पेड एंड सूज शौचालय काफी जर्जर हो चुका है. विभाग के अधिकारी सीएमएस कई बार निरीक्षण के दौरान इस शौचालय का जीर्णोद्धार कराने के लिए कमर्शियल विभाग को कह चुके हैं, लेकिन कमर्शियल विभाग कान में तेल डाल कर सोया है. भारतीय रेल ने स्वच्छता आंदोलन को प्रमुखता से लिया है. इसके बावजूद शौचालयों के जीर्णोद्धार की अनदेखी करना समझ में नहीं आ रहा है. ऐसी बात नहीं है कि रेल पेड एंड यूज शौचालय को यात्रियों के लिए मुफ्त सेवा में रखा है. रेल यात्रियों को इस जर्जर शौचालय में रेल द्वारा निधारित दो रुपये की जगह 10 रुपए देकर शौचालय का प्रयोग करते हैं. सबसे आश्चर्य की बात है कि इस शौचालय के ठेकेदार का अनुबंध दो साल पहले ही समाप्त हो चुका है. रेल अधिकारी पुराने ठेकेदार को ही दो-दो माह के अनुबंध का रिनिवल कर चलवा रहे हैं.मंडल द्वारा इस शौचालय का जीर्णोद्धार कर नये सिरे से अनुबंध नहीं किया जा रहा है. मालूम हो कि सीवान जंकशन से प्रतिदिन करीब 20 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं. इन यात्रियों के लिए तीन सीट वाले पेड एंड यूज शौचालय की व्यवस्था की है.मजबूरी में यात्री किसी तरह इसका प्रयोग करते हैं.क्या कहते हैं अधिकारी पेड एंड यूज शौचालय के जीर्णोद्धार के लिए स्वास्थ्य विभाग कॉमर्शियल विभाग को कई बार लिख चुका है. पेड एंड यूज शौचालय की मरम्मत की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. कमलेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें