लूट व डकैती की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत रात जगा करने को विवश हैं लोग विगत 15 दिनों में हुई आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं पुलिस की कार्रवाई पर लग रहा प्रश्न चिह्न थानेदार नहीं करते रात्रि गश्ती प्रभात पड़ताल फोटो- 01 एसपी सौरभ कुमार साह सीवान. अभी तो ठंड की शुरुआत ही हुई है, लेकिन विगत 15 दिनों में ही चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आधा दर्जन से अधिक डकैती व लूट की घटनाओं को अपराधी अंजाम दक चुके हैं. एसपी ने क्राइम मीटिंग में ठंड के दिनों में चोरी व लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश थानेदारों को दिया था, लेकिन इसका खास असर नहीं दिख रहा है. तभी तो घटनाएं लगातार हो रही हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग रतजगा करने को विवश है. विगत 15 दिनों में हुई डकैती लूट की घटनाओं पर एक नजर सकरी बैंक डकैती : 30 नवंबर को भगवानपुर थाने के ग्रामीण बैंक सकरी में दिनदहाड़े चार लाख 10 हजार रुपये लूट लिये गये. हालांकि इसी मंगलवार को पुलिस ने इस लूटकांड का परदाफाश करते हुए पांच लोगों को 70 हजार रुपये और अाग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया. मोजाहिदपुर कांड: धनौती ओपी के मोजाहिदपुर गांव में पांच दिसंबर की रात फर्जी चिकित्सक चंदन मंडल हत्या व लूट के नीयत से आस महम्मद के घर में घुस आया और परिवार के आधा दर्जन लोगों को इथर सुंघा कर बेहोश कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीट कर चंदन की हत्या कर दी. हालांकि चंदन के साथ और कौन लोग थे, इसकी जांच होनी चाहिए. छपिया बुजुर्ग कांड : हुसैनगंज थाने के छपिया बुजुर्ग गांव में 13 दिसंबर की रात मवेशी चोरी के लिए पहुंचे चोरों में एक की उग्र ग्रामीणों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी, अन्य भागने में सफल रहे. पुलिस इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. तरवारा में व्यवसायी से लूट : जीवी नगर के तरवारा बाजार पर फर्नीचर व्यवसायी पारस प्रसाद पर हमला कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये गये और आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया गया. यह घटना 11 दिसंबर की शाम में हुई. सवान डकैती कांड: 12 दिसंबर की रात दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान गांव में शहीद जवान के घर डकैतों ने धावा बोल परिजनों को बंधक बना कर पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. इस दौरान परिजनों की पिटाई भी की गयी. हुसैनगंज डकैती कांड: हुसैनगंज थाने के कुतुब छपरा गांव में डकैतों ने 14 दिसंबर की रात दो घरों में तांडव मचाया और साढ़े तीन लाख नकद व 20 लाख से अधिक के आभूषण आदि लूट लिये. पहली घटना सैयद मुहम्मद अमीर के घर व दूसरी घटना रिजवानुर्रहमान के घर हुई. डकैतों ने परिजनों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. क्या कहते हैं एसपी चोरी व लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. बैंक लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया गया है. दरौंदा डकैती कांड के सिलसिले में भी कार्रवाई जारी है. कल ही चार अपराधियों को लूट की योजना बनाते वक्त गिरफ्तार किया गया है. सभी कांडों में पुलिस की कार्रवाई जारी है. सभी थानों को विशेष गश्त का निर्देश दिया गया है. इसमें लापरवाही बरतने पर थानेदार व पुलिस कर्मी दंडित किये जायेंगे. सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
BREAKING NEWS
लूट व डकैती की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत
लूट व डकैती की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत रात जगा करने को विवश हैं लोग विगत 15 दिनों में हुई आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं पुलिस की कार्रवाई पर लग रहा प्रश्न चिह्न थानेदार नहीं करते रात्रि गश्ती प्रभात पड़ताल फोटो- 01 एसपी सौरभ कुमार साह सीवान. अभी तो ठंड की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement