गश्ती के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड के जवानमंगलवार की अहले सुबह हुई दुर्घटनाफोटो 10- घायल होमगार्ड जवान मनोज से पूछताछ करते एएसपी 11 घायल होम गार्ड जवान रविन्द्र सिंह से पूछ ताछ करते एएसपी 12 मृत होमगार्ड जवान के रोते-बिलखते परिजन 13 हवलदार से पूछताछ करते एएसपी 14 परिजन को चेक देते डीएमसीवान. मंगलवार की अहले सुबह जीरादेई थाने की पैट्रोलिंग टीम ही हादसे की शिकार हो गयी. ढाई बजे के लगभग थाने के एएसआइ सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल जीरादेई मोड़ पहुंचा, जहां पहले से ही कुछ वाहन खड़े थे और रात में ही जाम की स्थिति दिख रही थी. इस पर टीम ने वहां रुक कर जांच शुरू की और जांच कर वाहनों को रवाना किया. इसी बीच सीवान की तरफ से मैरवा की ओर आ रहे एक ट्रकचालक ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. यह देख पुलिस बल ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर ट्रकचालक ने चार जवानों को कुचल दिया और फरार हो गया. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही होमगार्ड जवान मुटुर राम की मौत हो गयी, जो रघुनाथपुर थाने के मिर्जापुर गांव के निवासी थे. इसके बाद पुलिस टीम जवानों को लेकर सीवान रवाना हुई, जहां इलाज के दौरान घायल भगवान तिवारी की मौत हो गयी, जो आंदर थाने के सहरसरांव के रहनेवाले थे. वहीं रघुनाथपुर के नरहन निवासी राजेंद्र सिंह व गोरेयाकोठी के जगरनाथपुर निवासी मनोज त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चुनाव के दौरान हुई थी जीरादेई में प्रतिनियुक्ति : विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था के लिए अगस्त माह में इन चारों होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति जीरादेई थाने में हुई थी. भगवान तिवारी और मुटुर राम की अंतिम ड्यूटी साबित हुई, जहां मंगलवार की अहले सुबह ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में इनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सौंपा गया शव : ड्यूटी के दौरान मृत दोनों होमगार्ड जवानों का शव सदर अस्पताल से जिला होमगार्ड कार्यालय लाया गया. शव पहुंचते ही साथी जवानों के आंसू छलक पड़े. मौके पर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार, प्रभारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, होमगार्ड समादेष्टा रितेश्वर कुमार पांडे, नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन व अन्य पुलिस अधिकारियों ने जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद परिजनों को ताबूत में बंद शव सुपुर्द कर दिया गया.बेटी का हाथ पीला नहीं कर सके मुटुर राम : सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड जवान मुटुर राम अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी बेटी किरण की अप्रैल में शादी तय थी. बेटी का हाथ पीला करने का सपना अधूरा छोड़ मुटुर काल के ग्रास बन गये. उनके परिवार के भरण-पोषण का सहारा वही थे. अपने पीछे पत्नी सुगांती देवी, बेटी नीलम व शिल्पी, बेटे राजीव रंजन व बड़े बेटे रवि रंजन को छोड़ गये हैं. बड़ी बेटी मीना की ही शादी कर सके थे. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था. भगवान तिवारी के परिजनों का हुआ बुरा हाल : सड़क हादसे के शिकार हुए भगवान तिवारी परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. उनका छोटा बेटा अरविंद तिवारी बेहोश हो जा रहा था. मृत भगवान तिवारी की पत्नी का तीन वर्ष पूर्व निधन हो गया था और उनके तीन बेटे बाहर रहते हैं, जिनका शादी हो चुकी है. अगले फरवरी माह में अरविंद की भी शादी करनी थी, जिसको लेकर तैयारी चल रही थी. अब घर पर मातम पसरा है.परिजनों को डीएम व एएसपी ने दी सांत्वना : मृत होमगार्ड जवानों के परिजनों से मिल कर डीएम महेंद्र कुमार व प्रभारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सांत्वना दी. मुटुर राम की पत्नी सुगांति देवी को चार लाख की सहायता राशि डीएम ने प्रदान किया. वहीं मृत भगवान तिवारी के बेटे अरविंद तिवारी को 80 हजार सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया. चूंकि भगवान तिवारी की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है. डीएम ने बताया कि स्व तिवारी के अन्य सूत्रों द्वारा शपथ पत्र देने पर शेष राशि भी निर्गत कर दी जायेगी. वहीं दोनों परिवारों को अनुकंपा पर नौकरी व गृह विभाग द्वारा चार-चार लाख की सहायता दी जायेगी.
BREAKING NEWS
गश्ती के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड के जवान
गश्ती के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड के जवानमंगलवार की अहले सुबह हुई दुर्घटनाफोटो 10- घायल होमगार्ड जवान मनोज से पूछताछ करते एएसपी 11 घायल होम गार्ड जवान रविन्द्र सिंह से पूछ ताछ करते एएसपी 12 मृत होमगार्ड जवान के रोते-बिलखते परिजन 13 हवलदार से पूछताछ करते एएसपी 14 परिजन को चेक देते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement