पेड़ की डाली गिरने से एक की मौत, सड़क जाम फोटो: 01- सड़क का जाम करते ग्रामीण व 02 ग्रामीणों को समझाते सीओ संजीव कुमार सिन्हा.अलाव ताप रहे लोगों पर गिरी पेड़ की डालीतीन अन्य हुए घायलबंदर के कूदने से टूटी पेड़ की डालदरौली. थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर ठंड में पेड के नीचे अलाव ताप रहे चार लोगों में से एक की मौत पेड़ की डाल टूट कर गिरने से हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने पारिवारिक योजना के तहत राशि देकर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांववासी ज्ञान भूषण श्रीवास्तव, भृगुनाथ चौरसिया, अशरफी गुप्ता व पारस चौरसिया एक पेड़ के नीचे अलाव ताप रहे थे. उसी दौरान पेड़ की डाली पर जैसे ही एक बंदर कूदा, डाली टूट कर अलाव पर ही गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आने से ज्ञान भूषण श्रीवास्तव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि शेष तीन घायल हो गये, जिन्हे इलाज के लिए परिजनों ने दरौली पीएचसी में भरती कराया. इधर, घटना के बाद लोगों ने मुआवजे के लिए मुखिया मालती राम के नेतृत्व में मैरवा-दरौली मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे. बाद में अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजन को पारिवारिक योजना के तहत 20 हजार तथा सीओ के निर्देश पर मुखिया मालती राम ने कबीर अंत्येेष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नकद राशि प्रदान की. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. मृतक की पत्नी रंजीता श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय बलिया में शिक्षक हैं. इनके 14 वर्ष की लड़की साक्षी,12 वर्ष की लड़की श्रृति तथा दो वर्ष का एक बेटा शौर्या है. मौके पर रामायाण राम, शर्मा नंद यादव,संजय कुमार व पारस चौरसिया सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेड़ की डाली गिरने से एक की मौत, सड़क जाम
पेड़ की डाली गिरने से एक की मौत, सड़क जाम फोटो: 01- सड़क का जाम करते ग्रामीण व 02 ग्रामीणों को समझाते सीओ संजीव कुमार सिन्हा.अलाव ताप रहे लोगों पर गिरी पेड़ की डालीतीन अन्य हुए घायलबंदर के कूदने से टूटी पेड़ की डालदरौली. थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर ठंड में पेड के नीचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement