28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल से डब्रिूगढ़ तक जायेगी अवध-असम एक्सप्रेस

अप्रैल से डिब्रूगढ़ तक जायेगी अवध-असम एक्सप्रेस सीवान . रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15909/15910 न्यू तिनसुकिया-लालगढ़-तिनसुकिया अवध-असम एक्सप्रेस का अप्रैल, 2016 से मार्ग विस्तार कर डिब्रूगढ़ तक कर दिया है. फलस्वरुप 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस आठ अप्रैल ,2016 से डिब्रुगढ़ से 09.20 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 10.40 बजे छूटेगी.15910 […]

अप्रैल से डिब्रूगढ़ तक जायेगी अवध-असम एक्सप्रेस सीवान . रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15909/15910 न्यू तिनसुकिया-लालगढ़-तिनसुकिया अवध-असम एक्सप्रेस का अप्रैल, 2016 से मार्ग विस्तार कर डिब्रूगढ़ तक कर दिया है. फलस्वरुप 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस आठ अप्रैल ,2016 से डिब्रुगढ़ से 09.20 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 10.40 बजे छूटेगी.15910 लालगढ़-ढिब्रुगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस चार अप्रैल, 2016 से न्यू तिनसुकिया से 15.10 बजे छूट कर डिब्रुगढ़ 16.25 बजे पहुंचेगी.आठ ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोचसीवान . प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने आठ ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. अतिरिक्त कोचों की फिडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है, जिससे यात्रियों को इसका लाभ तत्काल मिल सके. इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी और आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा. 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 16 दिसंबर को शयनयान श्रेणी का एक कोच, 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 18 दिसंबर को शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में 16 दिसंबर को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में 17 दिसंबर को दुर्ग से शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15018 गोरखुपर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 16 दिसंबर को गोरखपुर से एक शयनयान श्रेणी का एक कोच, 15017 लोकमान्य टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 18 दिसंबर को लोकमान्य टर्मिनल से एक शयनयान श्रेणी का कोच, 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस में 17 दिसंबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच तथा 15047 कोलकाता-गोरखुपर पूर्वांचल एक्सप्रेस में कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें