भगवानपुर हाट : भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक लूटकांड का खुलासा कर दिया गया है. एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में भगवानपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं एसआइ सत्येंद्र कुमार ने टीम बना कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में राजा खां पिता हसन इमाम- शेखपुरा, ललन सिंह-शेखपुर थाना बसंतपुर, कन्हैया, शत्रुघ्न सिंह पिता वंका सिंह, अरमान अली पिता मो आलम ग्राम अहिरवलिया थाना मांझा गढ़ जिला गोपालगंज शामिल हैं.
इनके पास से दो कट्टे, पांच कारतूस, पांच मोबाइल व 70 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. एसडीपीओ श्री प्रभात ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि अगर इन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो ये अगले दो दिनों में बसंतपुर थाना क्षेत्र एवं गोपालगंज जिले के कई बैंकों को लूटने की योजना बना रहे थे.
उन्होंने बताया कि राजा खां की सकरी में ननिहाल है. वहीं से इसने लूट की योजना बनायी थी. राजा खां पर बसंतपुर, मशरक, बनियापुर सहित गोपालगंज जिले के कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं. हाल ही में यह जेल से बाहर निकाला है. लूट में प्रयोग की गयी तीन बाइकें भी लूट की ही है. मालूम हो कि 30 नवंबर को 12 बजे दिन में सकरी ग्रामीण बैंक से चार लाख 10 हजार पांच सौ 20 रुपये की लूट हुई थी. सभी अपराधी अंतर प्रांतीय गिरोह के सदस्य हैं. इनकी तलाश गोपालगंज जिले की पुलिस को भी थी.