27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल उच्च वद्यिालय के शक्षिकों में दहशत

राहुल उच्च विद्यालय के शिक्षकों में दहशतमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के बलियां-कर्णपुरा राहुल उच्च विद्यालय में छात्रों द्वारा स्कूल प्रांगण में क्रिकेट खेलने को लेकर गांव के नबाबूल हुसैन के परिवार व छात्रों में कुछ दिन पूर्व कहा सुनी होते- होते हाथापाई हो गयी, जिसमें माहौल गरम है. कभी विद्यालय में अप्रिय घटना हो सकती है, […]

राहुल उच्च विद्यालय के शिक्षकों में दहशतमहाराजगंज. थाना क्षेत्र के बलियां-कर्णपुरा राहुल उच्च विद्यालय में छात्रों द्वारा स्कूल प्रांगण में क्रिकेट खेलने को लेकर गांव के नबाबूल हुसैन के परिवार व छात्रों में कुछ दिन पूर्व कहा सुनी होते- होते हाथापाई हो गयी, जिसमें माहौल गरम है. कभी विद्यालय में अप्रिय घटना हो सकती है, जिससे विद्यालय के छात्र व शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है.विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वीण सिंह ने सुरक्षा की गुहार सीवान के डीएम महेंद्र कुमार से लगायी है. एचएम ने करायी प्राथमिकी दर्जविद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने 12 दिसंबर को असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने की प्राथमिकी महाराजगंज थाने में दर्ज करायी है. आवेदन में प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि कर्णपुरा गांव के नबाबूल हुसैन की पुत्रियां व पुत्र विद्यालय परिसर में जबरन गोबर व जलावन रख दिया. मना करने पर शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ मारपीट की, जिसमें दशम वर्ग के छात्र चंदन कुमार, महेंद्र कुमार व अन्य घायल हैं, जिनका इलाज महाराजगंज पीएचसी में चल रहा है. इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी संख्या 317/ 015 दर्ज कर रोजी, सोनी, निरोजा व उनके भाई इसराजूल हुसैन को अारोपित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें