आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई सेक्टर बैठकदरौंदा . समेकित बाल विकास परियोजना दरौंदा के सेक्टर एक की आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई, जिसमें पर्यवेक्षिका अलका रंजन ने सेविकाआें को आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई , बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, गर्भवती, प्रसूति और एक साल तक के बच्चों की गृह भेंट के माध्यम से विषेष ध्यान रखने का निर्देश दिया़ विभागीय निर्देशानुसार 19 दिसंबर को केंद्र पर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन सुचारू रूप से कराने की बात कही गयी. बैठक में सेविका लालमती देवी, रंजू देवी, विमल देवी, सुनीता मिश्रा, शांति कुमारी, शमीमा देवी, आशा कुमारी देवी, अंजू सिन्हा आदि उपस्थित थीं.आरपीएफ के कमांडेंट ने किया दरौंदा स्टेशन का निरीक्षणदरौंदा . पूर्वाेत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा जंकशन पर सोमवार को आरपीएफ के सहायक कमांडेंट छपरा ने निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान यात्री सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ नशा खिलाने वाले गिरोह पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ उनके साथ आरपीएफ सीवान के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, दरौंदा के चौकी प्रभारी ऋषिकेश सिह, पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद थे़ दरौंदा में आइपीवी का हुआ उदघाटनदरौंदा . प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को सीडीपीओ सुनीता ने आइपीवी का नवजात शिशु को टीका दिलवाकर उद्घाटन किया़ उन्होंने कहा कि इस टीके के आ जाने से बच्चों को पोलियो से डबल सुरक्षा मिलेगी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार, पवन कुमार, एएनएम कांती देवी, रंजू प्रसाद, अजहर इमाम, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे़अब गांवों में दंगल की तैयारी, आरक्षण पर टिकीं नजरेंदरौंदा़ विधानसभा चुनाव के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2016 की तैयारी शुरू कर दिये जाने से अब गांवों में दंगल की पृष्ठ भूमि तैयार होने लगी है़ हालांकि इस बार सीटों का स्वरूप बदलने की पूरी संभावना है़ आयोग निर्देश पर जारी कार्यक्रम के तहत प्रखंड की सभी 20 पंचायतों के वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन कार्य किया गया़ जानकारी के अनुसार जिला पर्षद सदस्य, मुखिया ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के पद पर चुनाव होगा़ आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मतदाता सूची का आधार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची ही होगी़ ग्राम पंचायत के लिए वार्डवार मतदाता सूची तैयार की गयी. ग्राम पंचायत के किसी भी वार्ड के जिन व्यक्तियों के नाम वोटर के रूप में दर्ज होंगे, सभी व्यक्ति वार्ड के मतदाता होंगे़पंचायत चुनाव में आरक्षण फार्मूला बदलने की उम्मीदइस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण का चक्रानुक्रम बदलने की उम्मीद है, यानि पिछले चुनाव में पंचायत में आरक्षण का जो स्वरूप था, इस बार बिल्कुल अलग होगा़ हर दो चुनाव के बाद आरक्षण चक्रानुक्रम बदला जाना है़ वर्ष 2006 और 2011 के पंचायत चुनावों में आरक्षण का स्वरूप एक था़ ऐसे बदलेगा आरक्षण का चक्रानुक्रम : जो क्षेत्र आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए है, वह इस बार अनुसूचित जाति अत्यंत पिछड़ा या अनारक्षित अन्य के लिए हो सकता है़ जो क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, वह अत्यंत पिछड़ा, सामान्य महिला या अन्य के लिए हो सकता है़ जो क्षेत्र आरक्षित अन्य के लिए है, वह अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा, सामान्य वर्ग की महिला या सामान्य अन्य के लिए भी हो सकता है़
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई सेक्टर बैठक
आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई सेक्टर बैठकदरौंदा . समेकित बाल विकास परियोजना दरौंदा के सेक्टर एक की आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई, जिसमें पर्यवेक्षिका अलका रंजन ने सेविकाआें को आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई , बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, गर्भवती, प्रसूति और एक साल तक के बच्चों की गृह भेंट के माध्यम से विषेष ध्यान रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement