दो वारंटियों को किया गिरफ्तार रघुनाथपुर . थाना प्रभारी सरोज कुमार ने शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान दो वारंटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़इस दौरान गभीरार निवासी कमलापति शर्मा व टारी बाजार निवासी रामनाथ यादव को गिरफ्तार किया गया है़ट्रक की ठोकर से बोलेरो क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे सवारफोटो- 13 क्षतिग्रस्त बोलेरो. दरौली . थाना क्षेत्र के दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर भिटौली टोला के समीप डोरी गंज से बालू लदे ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो को धक्का मार दिया, जिससे बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी़ बोलेरो में सवार सभी यात्रियों को हल्की चोटें आयी है़ं ग्रामीणों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया़ बोलेरो दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया गांव निवासी सुनीता देवी की बतायी जाती है, जो अपने परिवार के साथ देवरिया एक शादी समारोह में भाग लेने गयी थीं. सुबह लौटने के क्रम में आठ बजे के करीब सामने आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया़ घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया व घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली भेजा़ समाचार प्रेषण तक बोलेरो बीआर 29 ए 0168 गड्ढे में ही है, जबकि ट्रक बीआर25ए 5024 पुलिस की कस्टडी में. बोलेरो के पास भी प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की है़ घायलों में ममता कुमारी, दानबहादूर सिंह, कुमारी देवी व चालक शामिल है़ं
BREAKING NEWS
दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
दो वारंटियों को किया गिरफ्तार रघुनाथपुर . थाना प्रभारी सरोज कुमार ने शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान दो वारंटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़इस दौरान गभीरार निवासी कमलापति शर्मा व टारी बाजार निवासी रामनाथ यादव को गिरफ्तार किया गया है़ट्रक की ठोकर से बोलेरो क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे सवारफोटो- 13 क्षतिग्रस्त बोलेरो. दरौली . […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement