जनता दरबार में निपटाये दर्जनो मामले दरौली
(सीवान) : स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी वीरेंद्र राम, सीओ संजीव कुमार सिंहा व बीडीओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन किया़ इस दौरान भूमि विवाद के दर्जनों मामले आये, जिसे मौके पर निबटा दिया गया़ वहीं, थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा़वाहन चेकिंग में दो वाहन जब्तदरौली
(सीवान) :थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों को कागजात के अभाव में जब्त कर लिया़. वहीं, श्री राम ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से वाहन चेकिंग लगातार चलेगा़ बिना कागजात, हेलमेट, डीएल, के चलनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.