गोरेयाकोठी : जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव में एक नवविवाहिता की मौत शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में हो गयी, जिसकी सूचना मृतका अनूपा कुमारी के परिजनाें को मृतका के पति अजय यादव ने दी.
सूचना पर सराय ओपी थाना क्षेत्र के सहलौर गरीबगंज गांव निवासी मृतका के भाई गुड्डू यादव ने पहुंच कर स्थानीय जीवी नगर थाने को अपने बहन की हत्या कर देने की बात बतायी, जिस पर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरिक्षक किशोरी प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पति अजय यादव व ससुर राजेश यादव को मृतका के भाई गुड्डू यादव ने आरोपित किया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतका अनूपा कुमारी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी, इलाज सीवान में चल रहा था. इसकी सूचना मायके वालों को भी दी गयी थी. शुक्रवार की सुबह तरवारा बाजार से इलाज कराके घर लाये थे. तभी उसकी मौत हो गयी.
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा संभव है.