28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान पर मिलेगा सोलर पावर प्लांट

अनुदान पर मिलेगा सोलर पावर प्लांटसीवान. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रीन हाउस गैसों को नियंत्रण करने के लिए गैर प्रदूषणकारी अक्षय ऊर्जा संसाधनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनुदान पर एक केबी पावर क्षमता के रूपटॉप सोलर पावर प्लांट के लिए लाभार्थी का चयन का प्रस्ताव है. लाभार्थियों का […]

अनुदान पर मिलेगा सोलर पावर प्लांटसीवान. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रीन हाउस गैसों को नियंत्रण करने के लिए गैर प्रदूषणकारी अक्षय ऊर्जा संसाधनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनुदान पर एक केबी पावर क्षमता के रूपटॉप सोलर पावर प्लांट के लिए लाभार्थी का चयन का प्रस्ताव है. लाभार्थियों का चुनाव पहले आओ पर पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा. अनुदान के रूप में परियोजना पर लाभार्थी को राजकीय/ केंद्रीय अंश दान 80 प्रतिशत देय होगा तथा शेष प्रतिशत राशि चयनित लाभुकों को वहन करनी होगी. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वे अपने प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के माध्यम से लाभुकों का चयन कर विहित पत्र में शपथ पत्र के साथ आवेदन पत्र प्राप्त कर अनुशंसा सहित सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं. इस योजना की विशेष जानकारी एवं आवेदन के प्रपत्र हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला विकास शाखा से संपर्क कर सकते हैं. खबर स्काॅर्पियो गड्ढे में पलटी, सात लोग घायल तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर पुल के पास शुक्रवार की रात्रि बसंतपुर से सीवान जा रही स्काॅर्पियो चालक का नियंत्रण खो देने के कारण एसएच 73 के किनारे गड्ढे में पलटड्यी, जिससे उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सदर स्पताल सीवान भेजा गया. बता दें कि स्काॅर्पियो सवार व चालक बसंतपुर से नेवता कर सीवान के रामनगर लौट रहे थे. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना घटी है और गाड़ी की सुरक्षा में चौकीदार को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें