जिला पदाधिकारी ने दिया आश्वासनसीवान. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान द्वारा बुधवार को स्थानीय सहित अन्य मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपे जाने पर सहानुभुति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने शिक्षकों से कर्तव्य निष्ठ होकर शैक्षणिक कार्य करने की अपील की तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा छात्र-छात्राअों को प्रदान करने की बात कही. मौके पर कृष्णा नंद पांडे, दीनानाथ पांडे, व बाल कुंवर साह सहित कई शिक्षक मौजूद थे. रेलिंग टूटने से बढ़ी दुर्घटना की आशंकाफोटो 18- टूटी रेलिंग के पास से गुजरते वाहन. जीरादेई. सीवान-मैरवा मुख्य पथ स्थित जीरादेई व मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सीमा पर श्यामपुर के पास सोन नदी पुल की रेलिंग टूटने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. दो दिन पूर्व सकरा पुल होने के कारण बालू लदा ट्रक कुहासे में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सोन नदी में जा गिरा था. ट्रक के चालक ने बताया कि सड़क की चौडाई से पुल की चौड़ाई कम होने के कारण कुहासे में ट्रक नदी में जा गिरा. इधर, जिले का व्यस्ततम मार्ग होने व उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन इस मार्ग से होता है. ऐसे में रेलिंग के टूटने से लोग दुर्घटना होने सहित जान-माल के नुकसान का आशंका जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुल ी दोनों तरफ लगी लोहे की रेलिंग पर रेडियम पेंट पथ निर्माण विभाग द्वारा नहीं लगाये जाने के कारण चालकों को रात में कुछ पता नहीं चल पा रहा है, जिससे दुर्घटना हो रही है. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा भाई व क्यूम अंसारी ने विभाग व जिला पदाधिकारी से पुल की रेलिंग का तत्काल निर्माण कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
जिला पदाधिकारी ने दिया आश्वासन
जिला पदाधिकारी ने दिया आश्वासनसीवान. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान द्वारा बुधवार को स्थानीय सहित अन्य मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपे जाने पर सहानुभुति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रधान सचिव जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement