35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से कंप्यूटर की पढ़ाई बंद, विभाग बना मूक

तीन साल से कंप्यूटर की पढ़ाई बंद, विभाग बना मूकमामला श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज काफोटो: 08 विद्यालय में धूल फांक रहे कंप्यूटर.दरौली. एक तरफ सरकार आधी आबादी को पूर्ण रूप से शिक्षित करने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय स्तर […]

तीन साल से कंप्यूटर की पढ़ाई बंद, विभाग बना मूकमामला श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज काफोटो: 08 विद्यालय में धूल फांक रहे कंप्यूटर.दरौली. एक तरफ सरकार आधी आबादी को पूर्ण रूप से शिक्षित करने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के उद्देश्य से उपलब्ध कराये गये कंप्यूटर कहीं शिक्षक के अभाव में, तो कहीं जेनेरेटर खराब होने के अभाव में बंद पड़े हैं. प्रखंड क्षेत्र का एक ऐसा ही विद्यालय है, श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज. इस विद्यालय में तीन साल से कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. विद्यालय को कंप्यूटर कंप्यूकम कंपनी द्वारा वर्ष 2010-11 में उपलब्ध कराया गया था. शुरुआती दौर मेंं छह माह ही कंप्यूटर की पढ़ाई हो सकी. इसके बाद से अब तक छात्राओं को कंप्यूटर की पढ़ाई नसीब नहीं हो सकी है. शुरुअाती दौर में चंदन कुमार के द्वारा कंप्यूटर की शिक्षा दी गयी, लेकिन इनके अन्यत्र चले जाने के बाद से अब तक कोई दूसरा शिक्षक विभाग द्वारा उलब्ध नहीं कराने के कारण पढ़ाई बंद पड़ी है. वर्तमान में विभाग द्वारा तीन माह पूर्व राकेश राजभर को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए नियुक्त किया गया, लेकिन जेनेरेटर में खराबी के कारण सब कुछ शिथिल पड़ा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार का कहना है कि विभाग को बार- बार रिमाइंडर के बावजूद काेई कार्रवाई नहीं की जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि 20 दिन पूर्व कंप्यूकम द्वारा एक टेक्निशियन को जेनेरेटर बनाने के लिए भेजा गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बकौल टेक्निशियन अधिक दिनों से जेनेरेटर बंद होने के कारण बनाने लायक नहीं है. बताते चलें कि इस विद्यालय में कुल छात्राओं की संख्या 600 के करीब है. प्रधानाध्यापक का कहना था कि कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होने के कारण अभिभावकों के कोप भाजन का शिकार अक्सर बनना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमार का कहना है कि कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिलने के कारण हम लोग अन्य विद्यालय के छात्रों से पिछड़ते जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें