सीवान : मंगलवार की सुबह तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने फल बिक्रेता को मारपीट कर घायल कर दिया और पांच हजार रुपये लूट लिये. यह घटना समाहरणालय के नजदीक की बतायी जा रही है. इस संबंध में पीड़ित फल बिक्रेता मुफस्सिल थाने के लखराव निवासी मनोज कुमार साह ने नगर थाने में आवेदन दिया है.
घायल मनोज के अनुसार नगर के बबुनिया रोड निवासी एक युवक के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. घायल फल बिक्रेता का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बकौल फल बिक्रेता बाइक सवार युवकों ने सेब खरीदने के नाम पर उससे रेट पूछा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पांच हजार रुपये लूट लिये.
इसके मुताबिक पुलिस उसे साथ लेकर घटना के साजिश कर्ता युवक के बबुनिया रोड स्थित बैटरी की दुकान पर पहुंची, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. वहीं इस संबंध में पूछने पर नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने ऐसी किसी घटना से इनकार करते हुए कहा कि जानकारी नहीं है और थाने में ऐसा कोई मामला नहीं आया है.