17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि सम्मेलन सह मुशायरे में झूमे लोग

कवि सम्मेलन सह मुशायरे में झूमे लोग सीवान. साहित्योदय के तत्वावधान में शहर के आनंद नगर मुहल्ले में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार डाॅ भगवान सिंह भास्कर व मंच संचालन डाॅ प्रविंद कुमार शुक्ल एवं डाॅ अनिल अली असगर ने किया. इस अवसर पर उपस्थित कवि व […]

कवि सम्मेलन सह मुशायरे में झूमे लोग सीवान. साहित्योदय के तत्वावधान में शहर के आनंद नगर मुहल्ले में कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार डाॅ भगवान सिंह भास्कर व मंच संचालन डाॅ प्रविंद कुमार शुक्ल एवं डाॅ अनिल अली असगर ने किया. इस अवसर पर उपस्थित कवि व शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं व खूब वाहवाही लूटी. पूर्व प्राचार्य परमहंस मिश्र प्रचंड ने अपनी रचना पूजा वीरों की सदा धरती करती को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया. डॉ भगवान सिंह भास्कर की कविता आज का मानव दहेज का क्यों भूखा है का श्रोताओं ने दिल खोल कर स्वागत किया. इस मौके पर प्राचार्य सुभाष चंद्र याद, डॉ प्रविंद कुमार शुक्ल, डाॅ अली असगर ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. कवि सम्मेलन में रेयाज मोहिद्दीनपुरी, जाहिद सीवानी, शफीर मकदुमी, मो खलिलुल्लाह अन्यास, अभिमन्यु सिंह, कुलदीप कुमार, मनोरजन ने अपनी रचनाएं पढ़ी. इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि हर माह के प्रथम रविवार को इसका आयोजन होगा. मालवीय जयंती पर होगी कार्यशाला सीवान. शहर के गांधी मैदान में ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई. अध्यक्षता अनिल तिवारी ने की. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर वीएमएचइ हाइ स्कूल सीवान के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसकी प्रचार की जिम्मेवारी संघ के प्रखंड अध्यक्षों को दी गयी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि गरीब ब्राह्मण बच्चों के लिए छात्रावास, छात्रवृत्ति आदि की व्यवस्था की जाये ताकि गरीब बच्चों को इसका लाभ मिल सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ विद्वान ब्राह्मण को सम्मानित भी किया जायेगा. इस अवसर पर गणेश तिवारी, अभिषेक पांडेय, राधेश्याम ओझा, अखिलेश्वर द्विवेदी, उदय प्रताप शुक्ल प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें