मैरवा : सोमवार को नौतन-मैरवा मुख्य मार्ग के सेवतापुर के अमरूदी टोले के सामने बाइक से जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगो ने आगे से घेर कर पकड़ लिया व चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया़ घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर मांगें रखीं,
जहां स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को संभाला़ बीडीओ प्रशांत कुमार व सीओ पंकज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की़ बताते हैं कि घटना 11 बजे हुई, जब कबीरपुर पंचायत के रोपनहाता गांव की मैनुल निशा अपने गांव के ही अहमद के साथ बाइक से मैरवा बाजार करने जा रही थी़ तभी नौतन की ओर से आ रहे खाली ट्रक ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गयी व ट्रक की चपेट में आ गयीं.
मृत मैनूल नेशा वकील असांरी की पत्नी थी. मुखिया अशोक सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने की बात कही. वहीं परिजन 10 लाख की मांग कर रहे है़ं पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरसत में लेकर आगे की कार्यवाही में लगी है़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.