हसनपुरा : हसनपुरा-सीवान मुख्य पथ पिच से हसनपुरा बाजार होते हुए उसरी पुल तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास के एक साल बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी नाराजगी है़ पीसीसी सड़क निर्माण कराने के लिए निर्माण सामग्री उपलब्ध करायी गयी, बावजूद इसके सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है़ स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने अपने ऐच्छिक मद से टेंडर किया था.
पिछले 18 जनवरी, 15 को विधायक कविता सिंह व जदयू नेता अजय सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शिलान्यास किया गया था़ लेकिन ठेकेदार की उदासीनता के कारण अभी तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया जा सका है.
ठेकेदार द्वारा उक्त मार्ग पर मिट्टी डाल कर छोड़ दी गयी है , जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ बरसात के दिनों में सड़क कीचड़मय हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है़ इस सड़क से प्रत्येक दिन उसरी, हसनपुरा, शेखपुरा, सरैया, खाजेपुर, आंदर, गायघाट, करमासी सहित कई दर्जन गांवों के लोग इस मार्ग से गुजरते है़ं बताया जाता है कि हसनपुरा स्टैंड के निकट बडे़ पैमाने पर ठिकेदार द्वारा निर्माण सामग्री रखा गया है
बावजूद सड़क निर्माण में तेजी नहीं लायी जा रही है़क्या कहते हैं ग्रामीणसड़क का शीघ्र ही निर्माण कार्य कराना चाहिए, ताकि लोगों को राह चलने में परेशानी न हो़ बरसात के दिनों में इस सड़क से चलना मुश्किल हो जाता है़एसरार हैदर जब ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है, तो शीघ्र ही निर्माण कार्य कराना चाहिए.
सड़क का निर्माण हो जाने से लोगाें को राह चलने में परेशानी नहीं होगी़अमरजीत कुमार बरसात के दिनों में हसनपुरा मुख्य मार्ग पर चलने में काफी परेशानी होती है. पूरी सड़क पर कीचड़ हो जाता है. सबसे बड़ी परेशानी स्कूली बच्चों को होती है.
जब सामग्री उपलब्ध है, तो निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू करना चाहिए.वसीम अहमद स्थानीय ग्रामीणों की पहल पर विधायक कविता सिंह ने अपने ऐच्छिक मद से इस सड़क का टेंडर किया था़ जब सड़क निर्माण कार्य की सामग्री उपलब्ध है, तो ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर देना चाहिए.
सुदर्शन मांझी क्या कहती हैं विधायकठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए मेटेरियल उपलब्ध किया जा रहा है, उम्मीद है अगले सप्ताह से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. ठेकेदार को शीघ्र सड़क निर्माण कार्य कराने को कहा गया है, ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके़कविता सिंह, जदयू विधायक