21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की अफवाह से परेशान रही पुलिस

डकैती की अफवाह से परेशान रही पुलिस दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में शुक्रवार की रात डकैती की अफवाह से रातभर पुलिस परेशान रही. बताया गया कि बगौरा निवासी सविलया प्रसाद के पुत्र प्रशांत कुमार की बरात चैनपुर निवासी रामानंद प्रसाद की पुत्री कुमारी रेखा के साथ शादी समारोह के लिए गयी थी. लड़की […]

डकैती की अफवाह से परेशान रही पुलिस दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में शुक्रवार की रात डकैती की अफवाह से रातभर पुलिस परेशान रही. बताया गया कि बगौरा निवासी सविलया प्रसाद के पुत्र प्रशांत कुमार की बरात चैनपुर निवासी रामानंद प्रसाद की पुत्री कुमारी रेखा के साथ शादी समारोह के लिए गयी थी. लड़की के दरवाजे पर बरात लगने के समय लड़के के घर से किसी ने फोन पर बताया कि घर में डकैत घुस गये हैं. जिसको लेकर लड़की के दरवाजे पर अफरातफरी का माहौल रहा. लोगों ने दरौंदा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस बगौरा गांव पहुंची, जहां खबर अफवाह निकली. चेन्नई आपदा के लिए माले ने किया राहत संग्रहफोटो. 27 धन संग्रह करते माले नेता.दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड, जिलेबिया गली, दिलावर मार्केट, गोला बाजार, स्टेशन सहित आसपास के विभिन्न बाजारों में चेन्नई में आये आपदाओं के लिए शनिवार को माले ने राहत संग्रह कोश के लिए जनता के बीच जाकर चेन्नई के लोगों को सहायता देने के लिए आग्रह किया और केंद्र और राज्य सरकार से भी वहां पर हर संभव मदद करने का आग्रह किया. राहत संग्रह का नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव हसमुद्दीन अहमद ने किया. इस मौके पर विनोद ष्षर्मा, हामिद अंसारी, दिनेश राम, सुग्रीव शर्मा, उमाशंकर राम, द्वारिका प्रसाद, झूलन प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें